scorecardresearch
 

सीरियल 'दिल ये ज़िद्दी है' पर लगा कोरोना ग्रहण, हुआ ऑफ एयर

अब सीरियल 'दिल ये ज़िद्दी है' पर भी कोरोना की गाज गिरी है. सीरियल 'दिल ये ज़िद्दी है' में रोहित सुचांती और मेघा रे, मेन लीड किरदार निभा रहे थे.

Advertisement
X
दिल ये जिद्दी है में रोहित सुचांती और मेघा रे
दिल ये जिद्दी है में रोहित सुचांती और मेघा रे

कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में ही नहीं बल्कि टीवी के कई सीरियल्स पर भी पड़ रहा है. एक के बाद एक कई सीरियल्स covid 19 के चलते दम तोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. सीरियल इशारों-इशारों में, बेहद 2, नज़र 2, पटियाला बेब्स, नागिन 4, कार्तिक पूर्णिमा और विद्या के बाद अब ज़ी टीवी के सीरियल 'दिल ये ज़िद्दी है' पर भी कोरोना की गाज गिरी है.सीरियल 'दिल ये ज़िद्दी है' में रोहित सुचांती और मेघा रे, मेन लीड का किरदार निभा रहे थे.

दिल ये जिद्दी है हुआ बंद

रोहित सुचांती ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा, "सबको सुनकर बुरा लगा, क्योंकि आप जब एक साथ काम करते हैं तो एक फैमिली जैसा रिश्ता बन जाता है सबके साथ, चाहें वो यूनिट क्रू हो या फिर कास्ट हो. सच बताऊं तो मुझे इतना बुरा नहीं लगा क्योंकि ये हमारे काम का हिस्सा है. शो बनेंगे और बंद होंगे फिर कोई नया शो आएगा. मेरे साथ जब भी ऐसी कोई नेगेटिव चीज़ होती है तो मैं प्रे करता हूँ कि आगे जो शो हो वो बेहतर हो. यही होप कर सकते हैं हम लोग, रोक तो सकते नहीं हैं शो को जाने से, तो बस पॉजिटिव सोंच के साथ आगे बढ़ना है."

Advertisement

12 नवंबर 2019 को ज़ी टीवी पर इस सीरियल का प्रसारण हुआ, और कुछ ही महीनों बाद covid 19 के चलते शूटिंग पर ब्रेक लगा दिया गया. ऐसे में कई सीरियल्स के कलाकारों को उनके काम का पैसा नहीं मिला. इसपर रोहित ने बताया कि वो इन मामलों में हमेशा लक्की रहे हैं. उन्होंने कहा कि," टच वुड मैं इस मामले में काफी लक्की रहा हूँ. प्रोडक्शन हाउस मुझे हमेशा अच्छे मिले हैं, कभी कोई प्रॉब्लम फेस नहीं करनी पड़ी मुझे. इस बार भी यही हुआ जब भी मुझे ज़रूरत पड़ी उन्होंने मुझे कभी ना नहीं बोला. बहुत स्वीट हैं हमारे प्रोड्यूसर."

कोरोना की वजह से फिल्म निर्माता अनिल सूरी का 77 साल की उम्र में निधन

World Environment Day: सलमान खान संग यूलिया ने लगाई सड़क पर झाड़ू,वीडियो वायरल

सीरियल की कहानी की बात करें तो अंशुमान का किरदार कुछ हद तक नेगेटिव हो गया था. इस पर रोहित ने कहा कि, "मेरा किरदार शुरू से ही पॉजिटिव था सीरियल में, लेकिन जो मेरी बुआ आई थीं वो मुझे मैनिपुलेट करने लगी थीं कि काजल ही तुम्हारी दुश्मन है और वो तुम्हें डांसर नहीं बनने देगी. तो बस अंशुमन अपने ड्रीम से ऊपर कुछ नहीं रखता, तो इस वजह से मेरा किरदार थोड़ा नेगेटिव हो गया.'

Advertisement

आ रहा है नया शो

हालांकि दर्शक चाहते थे अंशुमन की गलतफहमियों को दूर होते हुए देखना और काजल-अंशुमन को एक होते हुए देखना लेकिन यह सीरियल लॉकडाउन की वजह से बंद करना पड़ा. और अब बहुत जल्द 'दिल ये ज़िद्दी है' की जगह पर आएगा ज़ी टीवी का नया सीरियल 'क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी' जो असल में 31 मार्च 2020 से ऑन एयर होने वाला था लेकिन कोरोना के चलते उसपर रोक लग गई.

Advertisement
Advertisement