कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. अब हर कोई फिर काम पर लौटना चाहता है. हर कोई फिर अपनी जिंदगी को पटरी पर लौटता देखना चाहता है. ऐसा ही कुछ हाल है एक्टर और होस्ट मनीष पॉल का जो अब काम पर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
काम करने के लिए मनीष पॉल की बेसब्री
मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी व्यथा भी बताई है और काम भी मांगा है. एक्टर ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि वो अब मुंडन का काम भी कर सकते हैं. वो लिखते हैं- मैं एक एक्टर हूं, होस्ट भी हूं. लॉकडाउन के बाद फिर काम पर लौटना चाहता हूं. अब से सेट पर टाइम पर आउंगा. पूरे 12 घंटे काम करूंगा, एक घटां ज्यादा भी कर लूंगा, खाना भी घर से लाउंगा, मेरा स्टाफ भी घर से लाएगा. वैनिटी में फल और बिस्किट भी नहीं मांगूंगा. अगर कोई फिल्म, वेब सीरीज या रियलिटी शो की होस्टिंग हो, तो मुझे संपर्क करें. अब मैं वैसे मुंडन भी होस्ट करता हूं.
View this post on Instagram
Mahabharat 26 May Update: युद्ध से पहले अर्जुन को मिला दिव्यास्त्र, भीम की हुई हनुमान से मुलाकात
कोरोना जंग जीतने के बाद लगातार मदद कर रहीं जोआ मोरानी, दूसरी बार डोनेट किया प्लाज्मा
अब मनीष पॉल का ये फनी अंदाज इस समय वायरल है. वो काम तो मांग रहे हैं लेकिन अपने ही अंदाज में जिसके चलते हर कोई हंसने को मजबूर है. इस लॉकडाउन की वजह से एक्टर को अब अपने काम की अहमियत पता चल गई है और सभी रूल्य को फॉलो करने की बात भी कह रहे हैं.
कई शोज किए होस्ट
बता दें कि मनीष पॉल ने इंडियन आइडल, झलक दिखलाजा , नच बलिए जैसे कई शोज होस्ट किए हैं. वो कई फिल्मों में भी काम करते दिखे हैं. लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से वो भी घर में कैद हैं और काम की तलाश में हैं.