scorecardresearch
 

कोरोना: कार्तिक के मोनोलॉग के बाद वरुण ने किया रैप, बोले- जनता कर्फ्यू रॉक्स

वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि घर पर रहना जरूरी है और कैसे जनता कर्फ्यू से सभी का फायदा होगा. वीडियो में आप प्रधानमंत्री मोदी को 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान करते देखेंगे.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

कोरोना वायरस को लेकर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स भी परेशान हैं. सभी अपने-अपने तरीके से जागरूकता फैलाने में लगे हुए हैं. कुछ समय पहले कार्तिक आर्यन ने कोरोना को लेकर मोनोलॉग किया था और अब एक्टर वरुण धवन ने इसपर रैप लिख दिया है.

वरुण का स्वैग वाला वीडियो

वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि घर पर रहना जरूरी है और कैसे जनता कर्फ्यू से सभी का फायदा होगा. वीडियो में आप प्रधानमंत्री मोदी को 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान करते देखेंगे. इसके साथ ही वरुण धवन ने जनता कर्फ्यू रॉक्स के नारे भी लगाए. वरुण ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'घर पर रहो, सुरक्षित रहो.'

View this post on Instagram

#LOCKDOWN 🧼2️⃣1️⃣🔞📛 #vararaps Stay indoors stay safe Thank you @tanishk_bagchi @ericpillai @dipraj_jadhav_edits @go_addy

Advertisement

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

कार्तिक का मोनोलॉग

इस वीडियो को करण जौहर संग वरुण ने दोस्तों ने भी शेयर कर उनका सपोर्ट किया है. बता दें कि इससे पहले कार्तिक आर्यन ने अपने स्टाइल में मोनोलॉग बनाकर अपने अंदाज में जनता को फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि जब सरकार उनसे घर में रहने की रिक्वेस्ट कर रही है तो दिक्कत क्या है. कार्तिक का ये वीडियो बहुत वायरल हुआ था.

इतना ही नहीं इस वीडियो में उनकी बोली गई बातों का रैप वर्जन बनाकर लोग उसपर टिक टॉक वीडियो बना रहे हैं. खुद कार्तिक ने भी अपने ही मोनोलॉग पर मजेदार वीडियो बनाया है और शेयर किया है.

View this post on Instagram

Jab tak Ghar nahi baithoge, Main yaad dilaata rahunga ! #CoronaStopKaroNa #CoronaRapKaroNa 🎶 Keep spreading the word 🙏🏻 🎶 - @_abhiprabhu__

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

बेटियों संग खाना पका रहे हैं महेश मांजरेकर, शेयर किया Video

दादी से नाराज हैं करण जौहर के बच्चे, वीडियो में बोली ये बात

बता दें कि पीएम मोदी ने भारत में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया है. इसमें जनता को घर के अन्दर रहने, अपने हाथ धोने और लोगों से ना मिलने के लिए कहा गया है. साथ ही उनसे ट्रेवल न करने को भी कहा गया है. देश में जानलेवा कोरोना वायरस के चलते 900 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं. वहीं 21 की मौत हो चुकी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement