scorecardresearch
 

श्रद्धा कपूर के दांतों का खुला राज, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर बताया सच

श्रद्धा की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है और फैन्स को भी काफी पसंद आ रही है. दरअसल ये श्रद्धा के बचपन की तस्वीर है जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल है.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

कोरोना वायरस के चलते सभी स्टार्स घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स फैन्स से बात करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. अस बीच स्टार्स अपनी पुरानी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी बचपन की एक प्यारी फोटो साझा की है.

श्रद्धा की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है और फैन्स को भी काफी पसंद आ रही है. दरअसल ये श्रद्धा के बचपन की तस्वीर है जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल है. श्रद्धा कपूर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन भी काफी अलग लिखा है. श्रद्धा ने लिखा, 'जब मेरे खरगोश जैसे दांत थे.#before braces'. तो श्रद्धा के इस कैप्शन से यह क्लीयर है कि उन्होंने ब्रेसेज के जरिए अपने दांत सीधे किए हैं. इससे पहले उनके दांत खरगोश जैसे थे.

Advertisement

View this post on Instagram

जब मेरे खरगोश जैसे दांत थे।🐰🦷🤓 #BeforeBraces

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

श्रद्धा कपूर इस लॉकडाउन में अपनी तस्वीरों से फैन्स को स्पेशल मैसेज भी दे रही हैं. श्रद्धा ने इससे पहले एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में कई वन्यजीव थे, जिन्हें इंसानों द्वारा कैद कर रखा गया था. दरअसल श्रद्धा कपूर इस तस्वीर से मैसेज देना चाहती थी कि हम लॉकडाउदन में घर में रहकर बोर हो गए हैं, लेकिन उन जानवरों के बारे में जरा सोचिए जिन्हें हम हमेशा बंद कर रखते हैं.

लॉकडाउन में घरवालों को यादकर मौनी को आ रहा रोना, बताया कैसा है रुटीन

#AskSRK: शाहरुख ने पीएम फंड में कितना किया डोनेट? किंग खान ने दिया जवाब

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर के लिए साल 2020 की शुरुआत काफी अच्छी हुई है. इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुई हैं. इसमें स्ट्रीट डांसर 3डी और बागी 3 जैसी फिल्में शामिल हैं. स्ट्रीट डांसर 3डी में वे वरुण धवन के अपोजिट नजर आईं थी. इस फिल्म में उनके डांसिंग को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement
Advertisement