कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्टार्स भी घर में हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. संजय मिश्रा ने एक वीडियो शेयर किया है. उनका ये वीडियो उनकी एक्टिंग की तरह ही बिल्कुल अलग है.
संजय मिश्रा ने एक छोटी सी क्लिप शेयर की है. ये किसी शादी का वीडियो है और संजय मिश्रा इसमें काफी युवा नजर आ रहे हैं. संजय मिश्रा ने इस वीडियो के अंत में अपना लेटेस्ट वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए संजय मिश्रा ने लिखा, 'तब भी नाचते थे अब भी नाचते हैं. वहीं हैं बस चाल बदल गई है.'
तब भी नाचते थे अब भी नाचते है #MeAt20 😎 music वहीं हैं बस चाल बदल गई हैं 🕺🎈🌸#WatchTillTheEnd Thank you कविता दीदी & Naresh Gaur for this video pic.twitter.com/8ufHeakabR
— Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) April 26, 2020
संजय मिश्रा चर्चा से परे रहने वाले एक्टर हैं, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर बार साबित किया है कि एक्टर का असली उद्देश्य दर्शकों का मनोरंजन करना होता है. संजय मिश्रा हाल ही में फिल्म कामयाब में नजर आए थे. फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था.
रामायण की पूरी कास्ट को राजीव गांधी ने किया था सम्मानित, 'सीता' ने शेयर की तस्वीर
सरकार से नाराज रामायण के राम, बोले- मुझे किसी ने सम्मान नहीं दिया
हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी 'कामयाब' कैरेक्टर अभिनेताओं पर आधारित थी. इस फिल्म के जरिए कैरेक्टर अभिनेताओं के संघर्ष और उतार-चढ़ाव पर रोशनी डाली गई थी. फिल्म में संजय मिश्रा ने लीड रोल निभाया था. उनके अलावा इसमें दीपक डोबरियाल और सरिस्का सिंह जैसे कलाकार भी थे.