कोरोना वायरस के चलते सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू कर रखा है. लॉकडाउन के चलते सभी स्टार्स भी घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स अपने फैंस से संपर्क करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. सितारे फैन्स को बता रहे हैं कि उनका लॉकडाउन पीरियड कैसा रहा? इस दौरान कई स्टार्स ने अपने घर में काम करते हुए भी वीडियो शेयर किए थे.
अब इस लिस्ट में अनन्या पांडे का भी नाम जुड़ गया है. अनन्या पांडे लॉकडाउन में इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं. अनन्या अक्सर अपनी अलग-अलग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब अनन्या पांडे ने अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की है. अनन्या ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए खुद बताया है कि ये काफी पुरानी तस्वीरें हैं. अनन्या पांडे ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे पहले फोटोशूट का थ्रोबैक.'
View this post on Instagram
throwback to my first photo shoot ever with my fave @avigowariker 📸❤️
अनन्या पांडे ने पिछले साल स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया नजर आए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन अनन्या पांडे की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
मीरा राजपूत को पैम्पर कर रहीं बेटी मीशा, फोटो शेयर कर दिखाया पार्लर सेशन
मेडिसिन ना खाने पर पिता से पड़ी डांट तो हिना बोलीं- कड़वी दवाई देते हो
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के एक साल पूरे होने पर अनन्या पांडे ने IANS से कहा था, 'विश्वास नहीं हो रहा कि एक साल हो गया है. मैंने जो भी चाहा और सपना देखा, वह पिछले साल इस तारीख को पूरा हुआ और मैं हमेशा पुनीत, करण, टाइगर, तारा और पूरी कास्ट और क्रू की आभारी रहूंगी.'