कोरोना संकट के बीच देश को बचाने का काम हमारे कोरोना वॉरियर्स कर रहे हैं. इन कोरोना वॉरियर्स में भी सबसे ऊपर नाम आता है उन डॉक्टरों का जिन्होंने अपने परिवार को छोड़ दूसरों के परिवार को बचाने की ठानी है. लेकिन देश के कई हिस्सों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि डॉक्टरों को समय पर उनकी सैलरी नहीं मिल रही. अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस बात पर अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया है.
ऋचि का डॉक्टरों को समर्थन
दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल में डॉक्टरों ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें तीन महीने से अपनी सैलरी नहीं मिली है. Resident Doctors' Association ने एक चिट्ठी के जरिए इस मुद्दे को उठाया भी है और अपने दर्द को बयां भी किया है. डॉक्टरों ने बताया है कि सैलरी ना मिलने की वजह से वो रोजमरा के खर्चे भी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अब ऋचा चड्ढा ने भी इन डॉक्टरों की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने इस बात पर गुस्सा जाहिर किया है कि अभी तक डॉक्टरों को उनकी सैलरी क्यों नहीं दी गई. ऋचा ट्वीट करती हैं- जब हम सभी सबसे बड़ी महामारी से लड़ रहे हैं, ऐसे समय में डॉक्टरों को उनकी सैलरी क्यों नहीं दी जा रही.
Why are doctors not being paid during the biggest pandemic in our lifetimes? 😢 https://t.co/lRcNdRWCmW
— TheRichaChadha (@RichaChadha) June 11, 2020
एक्ट्रेस के पास मां के इलाज को नहीं पैसे, सपोर्ट में आईं रेणुका शहाणे, किया ये पोस्ट
जब अमिताभ ने पर्दे पर बदला लुक, कैसा रहा फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल?
डॉक्टरों की चेतावनी
वैसे जिस चिट्ठी को एक्ट्रेस ऋचि चड्ढा ने शेयर किया है, उस में ये भी कहा गया है कि अगर डॉक्टरों को सैलरी समय पर नहीं दी जाती है, तो मास रिसाइन किया जा सकता है. अब कोरोना संकट के बीच अगर दिल्ली के डॉक्टर ही इलाज नहीं करेंगे, ऐसे में स्थिति काफी खराब हो सकती है.