scorecardresearch
 

लॉकडाउन में बॉयफ्रेंड से चम्पी करा रहीं कृति खरबंदा, वीडियो वायरल

कृति के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह फिल्म पागलपंती में जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अनिल कपूर और अरशद वारसी के साथ नजर आई थीं. बात करें पुलकित और कृति की निजी जिंदगी की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक कृति ने बताया कि उन्हें और पुलकित को अभी लगता है कि दोनों सैटल होने के लिए तैयार नहीं हैं.

Advertisement
X
कृति खरबंदा
कृति खरबंदा

कोरोना टाइम में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा भी बाकी सेलेब्स की तरह अपने ही घर में वक्त बिताने के लिए मजबूर हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि वो इस दौरान अकेली नहीं हैं. वह अपने बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के साथ वक्त बिता रही हैं. साथ में वेब सीरीज का मजा लेने से लेकर कुकिंग में हाथ आजमाने तक दोनों इस लॉकडाउन में सब कुछ कर रहे हैं. अब कृति और उनके बॉयफ्रेंड का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें पुलकित कृति के सिर पर चंपी करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो को कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसे अब तक 2 लाख 73 हजार बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में कृति ने लिखा, "पहले मैंने उसको चंपक बना दिया और अब वो मुझे चम्पी दे रहा है. थैंक्यू पुलकित सम्राट." कृति ने हंसी मजाक में आगे लिखा है कि ये अब आधिकारिक तौर पर मेरी जिंदगी का अगला मकसद है. वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. कृति इस वक्त को काफी एन्जॉय करती नजर आ रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

First I made him look like Champak, then made him give me a champi! 😋😋😋 @pulkitsamrat heya! Thanks ya! 😛😘 #quarantinememories #yelocozyolo (this is officially my new motto in life)

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda) on

कृति के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह फिल्म पागलपंती में जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अनिल कपूर और अरशद वारसी के साथ नजर आई थीं. बात करें पुलकित और कृति की निजी जिंदगी की तो पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक लाइव चैट में कृति ने बताया कि उन्हें और पुलकित को अभी लगता है कि दोनों सैटल होने के लिए तैयार नहीं हैं. जहां तक शादी की बात है तो इस बारे में अभी कुछ फाइनल नहीं किया गया है.

कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा

शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट

जल्द करेंगे शादी?

इसी चैट के दौरान पुलकित की तारीफ करते हुए कृति ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि जिंदगी में उन्हें अब तक कोई ऐसा मिला है जिसने उनकी पुलकित जैसे फिक्र की है. जाहिर है कि इससे एक बात तो साफ है कि दोनों देर-सबेर एक दूसरे के साथ सात फेरे लेने के लिए तैयार होने वाले हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement