बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. जॉन अब्राहम अपने प्रोफेशनल के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. जॉन अब्राहम ने 2014 में बैंकर प्रिया रुंचल से शादी कर सबको चौंका दिया था. प्रिया का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है और वह कभी लाइमलाइट में भी नहीं रहती हैं.
प्रिया सोशल मीडिया पर भी कम ही सक्रिय रहती हैं. बहुत कम ऐसे मौके होते हैं जब प्रिया अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. लॉकडाउन में प्रिया के कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है.
ये तस्वीर एक शादी के प्रोग्राम की है. इसमें जॉन और प्रिया साथ नजर आ रहे हैं. जॉन और प्रिया काफी खुश हैं. प्रिया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे बचपन के साथी की शादी की पुरानी तस्वीर.'
View this post on Instagram
Fambam throwback at my cradle partners wedding @nb4815 #love
लॉकडाउन में कंगना ने भी आजमाए कुकिंग में हाथ, बनाई ये स्पेशल डिश
मिलिंद को याद आए पुराने दिन, कहा- कभी लकड़ी की राख से धोते थे बर्तन
इससे पहले मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने कहा था कि प्रिया मीडिया की लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं और मैं भी उन्हें ज्यादा जोर नहीं देता हूं. जॉन ने कहा था, 'प्रिया जैसी हैं मुझे वैसी ही पसंद हैं. प्रिया ने लंदन के बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है और इससे पहले उन्होंने लॉस एंजेलिस से पढ़ाई की थी. प्रिया चुपचाप अपना काम करना पसंद करती हैं और मुझे उनका ये तरीका पसंद है.'