scorecardresearch
 

लॉकडाउन के बाद अमिताभ बच्चन की हाथ जोड़कर अपील, सुनें आदेश प्रधान का

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सरकार के 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले का स्वागत किया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड स्टार्स लगातार अपने फैन्स से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. दूसरी तरफ, सरकार भी नागरिकों की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठा रही है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सरकार के 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले का स्वागत किया है. इसके साथ अमिताभ बच्चन ने लोगों से घर में सुरक्षित रहने की भी अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी फोटो के साथ एक ट्वीट किया है. अमिताभ ने लिखा, 'हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम. ये बंदिश जो लगी है, जीवदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी.'

अमिताभ बच्चन से पहले ऋषि कपूर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था, 'एक सबके लिए, सब एक के लिए. हमें वही करना है जो हमें करना है. हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. हम एक-दूसरे को व्यस्त रखेंगे और आने वाले समय के लिए बात करते रहेंगे. कोई चिंता की बात नहीं है. घबराए नहीं. साला इसको भी देख लेंगे. पीएम जी चिंता मत करो. हम आपके साथ हैं. जय हिंद.'

मोदी बोले 21 दिन घर में रहो लॉकडाउन, सोनाक्षी बोलीं- गलती से मत निकलना

21 दिन का लॉकडाउन, ऋषि कपूर बोले- पीएम जी चिंता मत करो, हम आपके साथ

ऐसे में सितारों का जनता से अपील करना अपने आप में अलग और प्रशंसनीय है. अमिताभ से लेकर ऋषि कपूर तक सभी फैन्स को अपने अलग-अलग अंदाज में एक मैसेज दे रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 से पार हो चुकी है. अभी भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इटली और अमेरिका जैसे देशों का उदाहरण दिया है. जहां ये वायरस महामारी का रूप ले चुका है.

Advertisement
Advertisement