बॉलीवुड स्टार्स लगातार अपने फैन्स से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. दूसरी तरफ, सरकार भी नागरिकों की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठा रही है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सरकार के 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले का स्वागत किया है. इसके साथ अमिताभ बच्चन ने लोगों से घर में सुरक्षित रहने की भी अपील की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी फोटो के साथ एक ट्वीट किया है. अमिताभ ने लिखा, 'हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम. ये बंदिश जो लगी है, जीवदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी.'
T 3480 -
"हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम ,
सुनें आदेश प्रधान का , सदा तुम और हम ;
ये बंदिश जो लगी है , जीवदायी बनेगी ,
Advertisement21 दिनों का संकल्प निश्चित Corona दफ़नाएगी " !!!
~ अमिताभ बच्चन pic.twitter.com/Hq35etxSz0
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 24, 2020
अमिताभ बच्चन से पहले ऋषि कपूर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था, 'एक सबके लिए, सब एक के लिए. हमें वही करना है जो हमें करना है. हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. हम एक-दूसरे को व्यस्त रखेंगे और आने वाले समय के लिए बात करते रहेंगे. कोई चिंता की बात नहीं है. घबराए नहीं. साला इसको भी देख लेंगे. पीएम जी चिंता मत करो. हम आपके साथ हैं. जय हिंद.'
One for all, all for one. Let us do what we have to do. We have no option. We will all keep one another busy and entertained for the coming time. No worries. No panic. Sala isko bhi dekh lenge. PM ji don’t worry we are with you! Jai Hind.
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 24, 2020
मोदी बोले 21 दिन घर में रहो लॉकडाउन, सोनाक्षी बोलीं- गलती से मत निकलना
21 दिन का लॉकडाउन, ऋषि कपूर बोले- पीएम जी चिंता मत करो, हम आपके साथ
ऐसे में सितारों का जनता से अपील करना अपने आप में अलग और प्रशंसनीय है. अमिताभ से लेकर ऋषि कपूर तक सभी फैन्स को अपने अलग-अलग अंदाज में एक मैसेज दे रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 से पार हो चुकी है. अभी भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इटली और अमेरिका जैसे देशों का उदाहरण दिया है. जहां ये वायरस महामारी का रूप ले चुका है.