scorecardresearch
 

CM फडनवीस की पत्नी अमृता की बॉलीवुड में एंट्री

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस अब आपको फिल्मों में गाना गाते हुए नजर आने वाली हैं. अमृता ने फिल्ममेकर प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' का गीत गाया है.

Advertisement
X

जहां एक तरफ कई ऐसी फिल्मी हस्तियां हैं जिन्होंने राजनीति की तरफ कदम बढ़ा लिया है तो वहीं दूसरी ओर राजनीति से जुड़े लोग भी फिल्मों में हाथ आजमाने लगे हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस अब आपको फिल्मों में गाने गाते हुए नजर आने वाली हैं. अमृता ने पहले कुणाल कोहली की फिल्म 'फिर से' में दो गाने गाए हैं और अब फिल्ममेकर प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' का गीत गाया है जिसके बारे में खुद प्रकाश झा ने अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' को खबर दी है.

दो सेशन में पूरा किया गाना
प्रकाश झा ने कहा, 'मैंने कुणाल कोहली की फिल्म के लिए अमृता के गाए हुए गानों को सुना और मुझे आवाज अच्छी लगी. बहुत ही अच्छी, गहरी और सॉफ्ट आवाज है. मुझे लगा ये वही आवाज है जो हमारे भक्ति वाले गाने 'सब धन माटी' के लिए करेक्ट रहेगी. फिर हमने कंपोजर्स सलीम-सुलेमान से कहा कि अमृता से ही वो गीत गाने के लिए अप्रोच करें. अमृता आईं और उन्होंने लगभग दो सेशन में गाने को गए दिया.'

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा हैं मुख्य भूमिका में
फिल्म 'जय गंगाजल' में लगभग 12 गाने हैं जो फिल्म के बैकग्राउंड में सुनने को मिलेंगे. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी और उनके साथ मानव कॉल और प्रकाश झा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement