राजकुमार राव अपनी एक और फिल्म की रिलीज के लिए तैयार हैं और ये फिल्म है छलांग. अपने बढ़िया अभिनय और किसी भी लुक में ढल जाने वाले राजकुमार राव इस फिल्म में एक पी टी टीचर का रोल निभा रहे है. इसका पहला लुक सामने आ चुका है.
सामने आया पहला पोस्टर
राजकुमार की फिल्म छलांग का पहला पोस्टर सामने आ गया है. इस पोस्टर में आप उन्हें बच्चों से घिरा हुआ देखेंगे. पोस्टर में स्कूल के बच्चों के साथ फिल्म की हीरोइन नुशरत भरुचा भी हैं. वहीं फुटबॉल पर सिर टिकाकर राजकुमार राव इस सबके सामने सो रहे हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए राजकुमार ने लिखा, 'लम्बी छलांग लगाने के लिए लम्बी नींद जरूरी है. रिलीज हो रही है 13 मार्च को.'
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि फिल्म छलांग में राजकुमार राव, नुशरत भरुचा और मोहम्मद जीशान अयूब काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है. ये राजकुमार और हंसल की साथ में 5वीं फिल्म है. इससे पहले दोनों ने शाहिद, सिटीलाइट्स, अलीगढ़ और ओमेर्टा में काम किया है.
ये है कहानी
फिल्म छलांग एक पी टी टीचर की फनी लेकिन प्रेरणादायक कहानी है, जो उत्तरी भारत के एक सरकारी स्कूल में काम करता है. राजकुमार के किरदार का नाम मोंटू है, जिसके लिए पी टी मास्टर होना एक नौकरी से बढ़कर कुछ नहीं है. लेकिन जब मोंटू के हालातों के चलते उसका सबकुछ दांव पर लग जाता है, तब वो कुछ ऐसा करता है जो किसी ने नहीं सोचा.
और पढ़ें: Panga Movie Review: सपनों की राख में चिंगारी का काम करती है कंगना रनौत की पंगा
छलांग में नुशरत भरुचा, नीलू का किरदार निभा रही हैं. नीलू, मोंटू की प्रेमिका है. वहीं मोहम्मद जीशान अयूब इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म छलांग 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी.