scorecardresearch
 

प्रेम कहानी नहीं है ‘चलो दिल्ली’: कृषिका

‘चलो दिल्ली’ फिल्म की सह निर्माता कृषिका लुला का कहना है कि यह कोई प्रेम कहानी नहीं है बल्कि दो बिल्कुल अलग मिजाज के लोगों के सफर की दास्तां है.

Advertisement
X

चलो दिल्ली’ फिल्म की सह निर्माता कृषिका लुला का कहना है कि यह कोई प्रेम कहानी नहीं है बल्कि दो बिल्कुल अलग मिजाज के लोगों के सफर की दास्तां है.

‘दस्विदानियां’ फेम निर्देशक शशांत शाह की लारा दत्ता और विनय पाठक के अभियन से सजी इस फिल्म को लेकर कृषिका बहुत उत्साहित हैं.

कृषिका ने कहा, ‘फिल्म दो बिल्कुल अलग मिजाज के लोगों के बारे में हैं. परिस्थितियां उन दोनों को साथ ले आतीं हैं लेकिन उनमें कोई तालमेल नहीं होता. इसमें कोई प्रेम कहानी नहीं है.’ फिल्म का निर्माण इरोस इंटरनेशनल ने लारा के टेनिस खिलाड़ी पति महेश भूपति की कंपनी बिग डैडी प्रोडक्शन्स तथा ‘भीगी बसंती’ के साथ मिल कर किया है.

कृषिका ने कहा, ‘इस सफर में हमने मानवीय रिश्तों और हास्य को जोड़ने की कोशिश की है. जरूरी नहीं है कि यह प्रेम कहानी हो, दो लोग दोस्त भी हो सकते हैं.’ फिल्म आगामी 29 अप्रैल को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement