scorecardresearch
 

जब फूट-फूटकर रोईं स्मृति ईरानी, 35 साल बाद पहुंची थीं अपने पहले घर

स्मृति ईरानी जब अपने 35 साल पुराने घर की गल‍ियों में पहुंचीं तो उन्हें जो पता चला उसे सुनकर वे इमोशनल हो गईं.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी उस समय इमोशनल हो गईं, जब वे उन गलियों में पहुंचीं जहां वे 35 साल पहले रहा करती थीं. स्मृति ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वे गुरुग्राम स्थ‍ित अपने पहले घर की यादें साझा कर रही हैं.

स्मृति ईरानी जब उस इलाके में पहुंचीं जहां वे पहले रहा करती थीं तो उन्होंने पाया कि उनके घर की जगह पर कुछ और बन गया है. ये देखकर स्मृति इमोशनल हो गईं और फूट-फूटकर रोईं. उन्होंने सोचा था कि वहां घर होगा, लेकिन वहां सिर्फ उनके घर की यादें बची थीं.

स्मृति अपने सभी पड़ोसियों से भी मिलीं. उन्होंने बताया कि पहले उन्हें अपना घर इतना बड़ा लगता था कि उन्हें झाड़ू पोंछा करने में भी मुश्क‍िल महसूस करती थीं. उन्होंने बताया कि उनकी गलती के कारण स्टोर रूम में आग लग गई थी. इसके अलावा उन्हें एक डॉल पसंद थी, लेकिन 130 रुपए कीमत की इस डॉल को खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते थे. स्मृति ने दुकानदार से मजाक में कहा, "आज मेरे पास पैसे हैं, मुझे मेरी डॉल दो."

Advertisement

स्मृति ने अपने मोहल्ले में बिकने वाले स्वादिष्ट पकवानों का भी लुत्फ लिया. उन्होंने यहां की डोडा बर्फी को बेस्ट बताया. दरअसल, स्मृति के घर का ये वीडियो एकता कपूर की नई वेब सीरीज "होम" के प्रमोशन का हिस्सा है. इसके तहत सेलेब्रि‍टी अपने पुराने घर से जुड़ीं यादें शेयर कर रहे हैं. ये शो अल्ट बालाजी डिजिटल एप पर 21 सितंबर से रिलीज होगा.

Advertisement
Advertisement