कौन है नौटंकी साला? इस सवाल के जवाब में आप आयुष्मान खुराना और कुणाल रॉय कपूर का नाम लेना चाहें तो ले सकते हैं लेकिन फिल्म के डायरेक्टर रोहन सिप्पी की नजर में असली ‘नौटंकी साला’ कोई और ही है.
रोहन सिप्पी का कहना है, ‘अगर फिल्म पसंद नहीं है तो मत देखिए बजाय इसके कि उस पर सेंसर बोर्ड पाबन्दी लगाए. क्या अच्छा है क्या बुरा उसका फैसला दर्शकों को करने दिया जाए तो बेहतर है. हालांकि सच तो यह है कि उनका काम सिर्फ फिल्म को सर्टिफिकेट देना है न कि उस पर पाबंदी लगाना. सच कहूं तो सभी को पब्लिसिटी चाहिए . कुछ लोग पाबंदी लगाकर वह पा जाते और कुछ लोग लगवाकर. सभी ने देखा है किसी बात पर कुछ ऑब्जेक्शन हुआ मीडिया वहां पहुंच जाती है कुछ दिनों तक खबर गर्म रहती है. निर्माता, निर्देशक का नुकसान होता है और फिर आखिरकार फिल्म रिलीज़ हो जाती है. मैं समझता हूं असली ‘नौटंकी साला’ यह लोग हैं.’
यही नहीं, आज जब आइटम नंबर हर एक्ट्रेस के साथ हर डायरेक्टर और फिल्म की जन बन चुका है वहीं रोहन सिप्पी इस बात से खुश हैं कि उनकी फिल्म ‘नौटंकी साला’ में आइटम नंबर नहीं है दरअसल फिल्मों में आइटम नंबर्स को खास तवज्जो देने के बारे में सेंसर बोर्ड के फैसले पर जब रोहन की राय मांगी गई तो उन्होंने तुरंत कहा, ‘मैं खुश हूं कि हमारी फिल्म में आइटम नंबर नहीं है.’
व्यक्तिगत आजादी को महत्व देते हुए ‘नौटंकी साला’ हर इंसान की रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में चल रही नौटंकी को पर्दे पर लाने की कोशिश है. भूषण कुमार तथा रमेश सिप्पी निर्मित इस फिल्म के मुख्य कलाकार आयुष्मान खुराना, कुणाल रॉय कपूर, पूजा साल्वी, एवलिन शर्मा तथा गैलीन मेंडोंसा हैं. फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज़ होगी.