महेश भट्ट के प्रॉडक्शन वाली राजकुमार राव की फिल्म 'सिटी लाइट्स' ने पहले वीकएंड पर 3.57 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म को आलोचकों से जमकर सराहना मिली है.
पढ़ें फिल्म सिटी लाइट्स का रिव्यू
इसे 'शाहिद' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर पत्रलेखा ने डेब्यू किया है.
#Citylights Fri 70 lacs, Sat 1.32 cr, Sun 1.55 cr. Total: ₹ 3.57 cr nett. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2014
इसी शुक्रवार रिलीज हुई दिल्ली के टीनएजर्स की कहानी पर आधारित फिल्म 'कुकू माथुर की झंड हो गई' बॉक्स ऑफिस पर औसत रही. फिल्म ने पहले वीकएंड तक 1.30 करोड़ रुपये जुटाए.
पढ़ें फिल्म कुकू माथुर की झंड हो गई का रिव्यू
वहीं जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती' दूसरे वीकएंड के बाद भारत में 44.20 करोड़ रुपये कमा चुकी है. लागत को देखते हुए यह फिल्म हिट की श्रेणी में शुमार हो गई है.
#Heropanti [Week 2] Fri 2.07 cr, Sat 2.59 cr, Sun 3.63 cr. Total: ₹ 44.20 cr nett. Heading towards ₹ 50 cr mark. India biz. SMASH HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2014पढ़ें फिल्म हीरोपंती का रिव्यू
अंग्रेजी फिल्म 'एक्स मैन डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट' ने दूसरे वीकएंड तक अपनी कमाई जारी रखी हुई है. फिल्म ने रविवार तक भारत में कुल 33.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
#XMen Days Of Future Past [Week 2] Fri 1.60 cr, Sat 2.70 cr, Sun 2.90 cr. Total: ₹ 7.20 cr. Grand total: ₹ 33.80 cr nett. ROCK-STEADY!
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2014