लंबे इंतजार के बाद वो घड़ी आ ही गई जब सभी का चेहरा मुस्कान से भर जाता है. ईद का चांद नजर आया और सभी एक दूसरे को इस खास मौके पर बधाई देने लगे. कोरोना वायरस की वजह से भले ही दुनियाभर के लोग परेशान हों, मगर कम से कम ये मौका तो आया है कि कुछ पलों के लिए सभी परेशानियों को भूल कर इस त्योहार का जश्न मनाया जाए. बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला भी कल से ही शुरू हो गया था.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म के कुछ पोस्टर्स शेयर कर ईद की बधाई दी है. ये पोस्टर्स उनकी फिल्म कुली और अपकमिंग फिल्म गुलाबो सिताबो से हैं. उनके अलावा एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी इस खास मौके पर अपनी बचपन की एक क्यूट फोटो शेयर की है और प्रशंसकों को ईद की बधाई दी है. सारा ने एक कोलाज इमेज शेयर की है जिसमें एक तरफ उनके बचपन की तस्वीर है वहीं दूसरी तरफ उनका हालिया लुक है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शहीर शेख ने दी प्रशंसकों को बधाईT 3539 - EiD Mubarak .. peace harmony and love for all .. pic.twitter.com/oNHkw7Ixwo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 24, 2020
टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो शिविन नारंग, सुरभी चंदना, हिना खान, शोएब इब्राहिम, आमना शरीफ और शहीर शेख ने प्रशंसकों को इस खास मौके पर विश किया है. हिना खान ने जहां एक तरफ अपने परिवार संग एक वीडियो के जरिए लोगों को ईद की बधाई दी वहीं शहीर शेख ने ईद के चांद की बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Smiley Sunday 💓 . . #shivinnarang #eidmubarak #eidmubarak1441h
ईद के मौके पर सैफ बने शेफ
View this post on Instagram
Chand Mubarak 🌙♥️ #EidMubarak @gopivaiddesigns
Advertisement
बता दें कि इससे पहले ईद के खास मौके पर सैफ अली खान ने अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाईं और मटन बिरयानी बनाई. उनकी इस डिश को करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने पसंद भी किया. करिश्मा ने तो इंस्टाग्राम पर इस लजीज लंच के लिए सैफ को शुक्रिया भी कहा और डिश की फोटो शेयर की.