बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान कुराना फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं. एक्टर ने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान भी दर्शकों के दिल में उतर गई है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात का सबूत है. फिल्म के कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आंकड़े ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किए हैं. फिल्म का कलेक्शन वीकेंड के बाद तेजी से गिर रहा था मगर फिल्म की कमाई ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. ये इस बात का संकेत है कि फिल्म में अभी भी काफी दम है. फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
#ShubhMangalZyadaSaavdhan witnesses an upward trend on [second] Sat... Crosses ₹ 50 cr... Stronger hold on [second] Sun should place it in a comfortable position [vis-à-vis its economics]... [Week 2] Fri 2.08 cr, Sat 3.25 cr. Total: ₹ 50.17 cr. #India biz. #SMZS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 1, 2020
दूसरे हफ्ते की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 2.08 करोड़ कमाए और शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 3.25 करोड़ रहा था. इस लिहाज से फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 50.17 करोड़ हो चुका है. बता दें कि फिल्म में आयुष्मान गे के रोल में थे और रोमांस करते नजर आए थे.
#Bhoot [Week 2] Fri 1.02 cr. Total: ₹ 25.20 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 29, 2020
Thappad Box Office Collection: थप्पड़ की कमाई में दिखा मामूली इजाफा, वीकेंड का मिल रहा है फायदा
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्साइटेड हैं कृति, हर साल करना चाहती हैं यूनीक फिल्म
इसके अलावा विक्की कौशल की फिल्म भूत द हॉन्टेड शिप की बात करें तो इस फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. फिल्म अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में 25.20 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. ये देखने वाली बात होगी कि थप्पड़ की रिलीज के बाद फिल्म के कलेक्शन कैसा रहता है.
उम्मीद के मुताबिक नहीं जा रहा तापसी की थप्पड़ का कलेक्शन
वैसे ऐसा माना जा रहा था कि तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी मगर ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के दो दिनों का कलेक्शन काफी शानदार नहीं रहा है. फिल्म दो दिनों में 8 करोड़ के करीब कमा चुकी है.