scorecardresearch
 

रणवीर को जब दीपिका ने दिया आलू लाने का ऑर्डर, फैन्स का ऐसा था रिएक्शन

रणवीर सिंह अपने प्रशंसकों को गुदगुदाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, खासकर सोशल मीडिया पर ये अपनी बातचीत से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

बॉलीवुड की स्टार जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बाद पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. दोनों कबीर खान की फिल्म 83 में साथ आएंगे. फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है. रणवीर सिंह ने फिल्म का नया पोस्टर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया है.

रणवीर सिंह अपने प्रशंसकों को गुदगुदाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, खासकर सोशल मीडिया पर ये अपनी बातचीत से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित अपनी इस आगामी फिल्म का प्रचार करने के लिए चेन्नई रवाना होने से पहले रणवीर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की.

Panga Box Office Collection: पंगा की कमाई में उछाल, कंगना की फिल्म करेगी कमाल?

Advertisement
तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा, "कपिल के डेविल्स चेन्नई में तूफान लाने जा रहे हैं." इस तस्वीर से ज्यादा इस पर आए दीपिका के कमेंट ने लोगों के ध्यान को ज्यादा आकर्षित किया. उन्होंने लिखा, 'श्री कृष्णा से 1 किलो मैसूर पाक और हॉट चिप्स से स्पाइसी पोटैटो चिप्स के दो 1/2किलो के पैकेट के बिना वापस मत आना.' दीपिका के इस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "दीपिका एक सच्ची दक्षिण भारतीय हैं."

View this post on Instagram

Happy Republic Day 🇮🇳

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

#ThisIs83 @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish #SajidNadiadwala @vishnuinduri @ipritamofficial @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @vibrimedia @zeemusiccompany @pvrpictures @83thefilm . @pankajtripathi @tahirrajbhasin @actorjiiva @saqibsaleem @thejatinsarna @iamchiragpatil @dinkersharmaa @nishantdahhiya @harrdysandhu @issahilkhattar @ammyvirk @adinathkothare @dhairya275 @rbadree

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

ऋत‍िक रोशन के गाने घुंघरू पर मां पिंकी रोशन का धमाकेदार डांस, VIDEO

बता दें फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा साकिब सलीम, एमी विर्क, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, चिराग पाटिल, जीवा, जतिन सरना, धैर्य करवा, आदिनाथ कोठारे, आर बद्री, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी शामिल हैं. जारी किए गए फर्स्ट लुक से पहले फिल्म के सभी कैरेक्टर्स का लुक भी सामने आ चुका है. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं. उन्होंने कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाया है. फिलहाल, उनका लुक अभी सामने नहीं आया है. यह फिल्म इसी साल रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement