scorecardresearch
 

लिट्टे चीफ प्रभाकरण पर बायोपिक बनेगी, ये एक्‍टर निभाएगा लीड रोल

तमिल सिनेमा में बनने जा रही है एक और बायोपिक. प्री प्रोडक्‍शन वर्क शुरू.

Advertisement
X
प्रभाकरण
प्रभाकरण

तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जयललिता, करुणानिधि और एमजीआर की बायोपिक की घोषणा के बाद अब साउथ सिनेमा में एक और बायोपिक बनाई जा रही है. ये बायोपिक होगी लिट्टे चीफ वेलूपिलाई प्रभाकरण की, जिसमें लीड रोल निभाएंगे बॉबी सिम्‍हा.

इस बायोपिक का प्री प्रोडक्‍शन वर्क चल रहा है. लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) का फाउंडर प्रभाकरण को श्रीलंकन आर्मी ने 2009 में मार दिया था. जानकारी के अनुसार, चरमपंथी संगठन के इस प्रमुख की भूमिका बॉबी सिम्‍हा निभाने वाले हैं.

इस बायोपिक का निर्देशन वेंकटेश कुमार करेंगे. इसे स्‍टूडियो 18 प्रोडक्‍शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है. बता दें कि श्रीलंकन सिविल वॉर पर बेस्‍ड वेंकटेश की फिल्‍म नीलम को सीबीएफसी ने बैन कर दिया गया था. बताया गया कि इससे भारत श्रीलंका के रिश्‍तों पर असर पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement