बिग बॉस सीजन 13 कितना टेढ़ा और ट्विस्ट्स से भरा है इसका सबूत दर्शकों को पिछले तीन महीनों में बखूबी मिल चुका है. रियलिटी शो में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक्स-कंटेस्टेंट ने 2 हफ्ते बिग बॉस हाउस में रहकर गेम खेला. विकास गुप्ता के बाद खबरें हैं कि बिग बॉस 3 के विनर विंदू दारा सिंह भी सलमान खान के शो में फिर से एंट्री ले सकते हैं.
1 हफ्ते के लिए बिग बॉस हाउस में जाएंगे विंदू!
बॉलीवुड लाइफ ने अपने सूत्र के हवाले से बताया है कि विंदू दारा सिंह 1 हफ्ते के लिए बिग बॉस में जा सकते हैं. हालांकि अभी इस खबर की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन टेढ़े सीजन में कुछ भी संभव हो सकता है. विंदू की लाउड, एग्रेसिव और एंटरटेनिंग छवि शो की टीआरपी में चार चांद लगा सकती है.
Phir ek baar #ShehnaazGill ne flip kar di apni game! Iss daav ke baad kaise badlenge ghar ke dynamics?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot @vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/nUVlOGbYGA
— COLORS (@ColorsTV) January 7, 2020
गौरतलब है कि विंदू दारा सिंह बिग बॉस को हर साल फॉलो करते हैं. वे अपने फेवरेट कंटेस्टेंट और घरवालों की गेम स्ट्रैटिजी को लेकर खुलकर अपनी राय रखते हैं. विंदू सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं. सिद्धार्थ के समर्थन में सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चला रहे हैं. विंदू के मुताबिक सीजन 13 सिद्धार्थ ही जीतेंगे.
एक और जहां सिद्धार्थ विंदू के पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं वहीं वे असीम रियाज को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. विंदू और असीम के भाई उमर रियाज के बीच कई बार सोशल मीडिया वॉर देखने को मिली है. ट्विटर पर विंदू असीम के लुक्स का मजाक भी उड़ाते हैं. अगर विंदू दारा सिंह बिग बॉस हाउस में जाते हैं तो असीम की क्लास लगनी तय है. वहीं वे सिद्धार्थ को बूस्ट करते हुए भी नजर आ सकते हैं.