scorecardresearch
 

Bigg Boss: शहनाज-सिद्धार्थ के किरदार में नजर आए कार्तिक-सारा, वीडियो वायरल

फिल्म लव आजकल के प्रमोशन के लिए सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बिग बॉस के घर में पहुंचे थे. घरवालों का मनोरंजन करने के लिए कार्तिक आर्यन शहनाज गिल बन गए और सारा अली खान सिद्धार्थ शुक्ला.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन-सारा अली खान
कार्तिक आर्यन-सारा अली खान

बिग बॉस में कई जोड़ियां ऐसी बनी हैं जो हमेशा याद रहेंगी. एक ऐसी ही जोड़ी इस सीजन में भी बनी है. हम बात कर रहे हैं शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की. घर के बाहर भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. घर में आए मेहमान भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. इस बार सारा अली खान और कार्तिक आर्यन भी कुछ ऐसे ही नजर आए.

अपनी फिल्म लव आजकल के प्रमोशन के लिए सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बिग बॉस के घर में पहुंचे थे. घरवालों का मनोरंजन  करने के लिए कार्तिक आर्यन शहनाज गिल बन गए और सारा अली खान सिद्धार्थ शुक्ला. इसके बाद दोनों ने घर में कुछ ऐसा बर्ताव किया जैसा सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल करते हैं. कार्तिक आर्यन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है-

Advertisement

View this post on Instagram

Chai bhi diya kare naa Pyaar se diya kar ❤️❤️ .... Veer and Zoe are here to take over our fav #BiggBoss13 house !! @beingsalmankhan ❤️😍 Tune into @colorstv tonight at 9 pm. #LoveAajKal 💕🕺🏻 @saraalikhan95 @imtiazaliofficial #DineshVijan @wearewsf @maddockfilms @officialjiostudios @officialjiocinema @reliance.entertainment @sarkarshibasish @randeephooda @ipritamofficial @sonymusicindia @_arushisharma

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

#ChartbusterSid और #SanaOnFire ट्वीट्स की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल जल्द ही ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गए. फैंस के बीच सिडनाज के नाम से मशहूर इस जोड़ी को खूब सारा सपोर्ट मिला. शहनाज और सिद्धार्थ जनता के फेवरेट हैं और इन दोनों का प्यार और मस्ती सभी को पसन्द है. दोनों की लड़ाई भी हमेशा ही चर्चा में आती है.

बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने शिरकत की थी. सिद्धार्थ की मां, शहनाज के पिता और असीम के भाई संग अन्य बिग बॉस के घरवालों से मिलने आए थे. अब वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों से जरूरी बातें करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement