बिग बॉस 12 के कंटेस्टें रहे रोमिल चौधरी बिग बॉस को बहुत करीब से फॉलो करते हैं. अब 'आजतक' से बातचीत में उन्होंने बताया है कि बिग बॉस 13 का विनर किसे बनना चाहिए.
रोमिल ने बताया- 'टीआरपी के मामले में देखें तो हमारे वाले सीजन से तो बहुत अच्छा था. शो (Season 13) को एक्सटेंड भी कर दिया गया. लेकिन इस बार जो फाइटिंग्स हो रही हैं, बहुत ज्यादा एक-दूसरे को गालियां दी गईं, शर्ट फट रही है किसी की, किसी की कोई कॉन्ट्रोवर्सी निकालकर, जबरदस्ती का एंगल दिखाया गया.'
किसे पसंद करते हैं रोमिल चौधरी?
रोमिल ने कहा, 'लेकिन मुझे शो के कुछ कंटेस्टेंट पसंद हैं. आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल मुझे पसंद हैं. मेरे सीजन में अगर देखा जाए तो शांति और प्यार के हिसाब से तो मेरे वाला बेहतर था या उससे पहले वाले अच्छे थे. फाइटिंग के तौर पर मुझे ये सीजन पसंद नहीं आया. लेकिन अगर टीआरपी और दर्शक बनकर देखूं तो ये मुझे पसंद आया.'
कॉमन मैन के सवाल पर रोमिल बोले- बिग बॉस सेलेब्स शो था. बाहर से भी आप देखें तो जैसे बिग ब्रदर वगैहर में तो हर बार सिर्फ सेलेब्स ही नजर आए हैं. थोड़े समय के लिए उन्होंने कॉमनर्स को बुलाया. पर मैं तो हमेशा कॉमनर रहूंगा, इसलिए कॉमनर को ही सपोर्ट करूंगा. मैं हमेशा चाहता हूं कि कॉमनर्स आएं. जो लोग देखते हैं उनका सपना भी होता है कि मैं इस शो में जाऊं. अब ये तो बिग बॉस का कॉल है.
Bigg Boss 13: बिग बॉस फिनाले में सुनील ग्रोवर की मस्ती, सलमान खान लगाएंगे डांस का तड़का
Bigg Boss 13: कौन है हरभजन सिंह-मोहम्मद कैफ का फेवरेट कंटेस्टेंट? बिग बॉस 13 फिनाले में होगा खुलासा
शो में किसका पलड़ा भारी?
शो में किसका पलड़ा भारी है इस सवाल पर रोमिल ने कहा- 'मुझे आरती लग रही है. बिग बॉस उन्हें फेवर करते रहे हैं. पता नहीं क्यों. लेकिन मुझे लगता है कि वो आरती को निखारकर लेकर आए हैं. लेकिन गेम के हिसाब से देखूं तो आसिम बहुत ही नया टैलेंट है. सिद्धार्थ ने भी अच्छा गेम खेला है. लेकिन आसिम ने जैसे गेम खेला है वो भी बहुत शानदार है. मैं चाहता हूं कि इन दोनों में से कोई एक जीते.'