'बिग बॉस' के घर से आज विदाई हो गई है. रविवार के में शो में सलमान का साथ देने के लिए सोनम कपूर आई थीं. वह अपनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' को प्रमोट करने आई थीं. अंकित गेरा घर से बाहर हो गए हैं.
हालांकि पहले बात जोड़ी की हो रही थी, लेकिन फिर सलमान ने अरविंद को रोका और अंकित को बुला लिया. अंकित का घर में सुस्ती भरा व्यवहार और खामोश रहना, उनके लिए भारी पड़ गया है. हालांकि अंकित के घर से बाहर होने से रुपल त्यागी को जरूर राहत मिली होगी, क्योंकि अक्सर उन्हें अंकित के साथ अपने अफेयर के बारे में बात करते देखा जा सकता था.