बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस हिना खान का करियर बुलंदियों पर है. हिना की फिल्म हैक्ड जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में हिना खान अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचीं.
हिना ने बिग बॉस 13 में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के साथ कंटेस्टेंट्स और सलमान खान के साथ भी खूब मस्ती की. लेकिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके केआरके हिना खान की फिल्म के बारे में सुनकर काफी हैरान नजर आ रहे हैं.
BB: शहनाज के एविक्शन से मची सनसनी, एलिमिनेशन की खबरों में कितनी सच्चाई?
केआरके ने हिना खान का उड़ाया मजाक-
केआरके ने हिना खान का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया और उनके फिल्म में काम करने पर हैरानी भी जताई. केआरके ने लिखा- मुझे ये जानकर काफी हैरानी हुई कि किसी ने हिना खान के साथ फिल्म बनाई है. हिना की फिल्म को कौन देखेगा? मुझे पूरा यकीन है कि हिना खान अकेले ही अपनी फिल्म देखेंगी.
I got shocked to know that someone has made a film with #HinaKhan! Who will watch it? I am 100% sure that it will be watched by alone Hina Khan only! #BB13 #BiggBoss13
— KRK (@kamaalrkhan) February 2, 2020
केआरके इस ट्वीट पर हिना खान चुप नहीं बैठीं और उन्होंने भी एक ट्वीट करके केआरके को करारा जवाब दिया है. हिना खान ने लिखा- बिना किसी वजह के एक दूसरे को नीचा दिखाना सही नहीं है. मैं आपके लिए मायने नहीं रखती हूंगी, लेकिन आज मैं जहां हूं यहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है.
Bigg Boss 13: पराग ने दी थी आसिम को मारने की धमकी, भड़के सलमान लगाएंगे शेफाली की क्लास!
Instead of putting each other down for no reason.. I may not matter to u but I have worked my A** off to reach where I am today.. #AppreciationOrNoAppreciation #FromTelevisionToFilms #TelevisionHasItAll #WeDeserveAChanceToo
— SAM #NoWhereToHide (@eyehinakhan) February 2, 2020
बता दें कि केआरके के हिना खान का मजाक उड़ाने के बाद टीवी एक्टर करणवीर बोहरा भी हिना खान के सपोर्ट में सामने आए हैं और उन्होंने केआरके को खरी खोटी सुनाई है. करणवीर बोहरा के अलावा हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी ने भी केआरके को हिना की बेइज्जती करने पर जमकर लताड़ा है.
Krk Bhai,whatever ppl say about u, it's a fact that millions follow you and wait for your tweets and reviews.
We have no #Godfather but we all have dreams and a will 2 achieve. @eyehinakhan must be applauded the fact that she has come here by her own effort & god's grace... https://t.co/fG4zgRoBPV
— Karanvir Bohra 🇮🇳 (@KVBohra) February 2, 2020Advertisement