scorecardresearch
 

Bigg Boss कंटेस्टेंट आसिम रियाज के समर्थन में उतरी फास्ट एंड फ्यूरियस टीम, ये है खास

WWE स्टार जॉन सीना के बाद फास्ट एंड फ्यूरियस 9 ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से आसिम रियाज का समर्थन किया है. यहां आसिम को टैग करके एक पोस्ट शेयर की गई है.

Advertisement
X
आसिम रियाज (फोटो- इंस्टाग्राम)
आसिम रियाज (फोटो- इंस्टाग्राम)

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस अपने अंतिम हफ्ते में पहुंच चुका है. घर में अभी छह कंटेस्टेंट बचे हुए हैं. सभी कंटेस्टेंट जीतने के लिए आगे की रणनीति बना रहे हैं, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट को घर के बाहर भी अच्छा समर्थन मिल रहा है. एक ऐसे ही कंटेस्टेंट का नाम है आसिम रियाज.

आसिम रियाज को नेशनल के साथ इंटरनेशनल समर्थन भी मिल रहा है. WWE स्टार जॉन सीना ने आसिम रियाज की तस्वीर शेयर की थी.अब फास्ट एंड फ्यूरियस 9 ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से आसिम रियाज का समर्थन किया है. #F9 ने ट्वीट किया, 'आसिम रियाज आपका फास्ट फैमिली में स्वागत है. #F9 22 मार्च को थिएटर में होगी रिलीज.'

बिग बॉस के घर में भी आसिम रियाज बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए थे. आसिम रियाज की गिनती घर के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में होती है. ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स भी विजेता के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला या आसिम रियाज को देखना चाहते हैं. आसिम रियाज का गेम शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दोस्ती के साथ शुरू हुआ था, लेकिन  समय के साथ दोस्ती दुश्मनी में बदल गई और नौबत यहां तक आ गई कि दोनों को हाथापाई करते देखा गया था.

Advertisement

विशाल से मिलने के सवाल पर बोलीं मधुरिमा- मुझे नहीं किया कोई कॉल, नहीं मिलेंगे कभी

थप्पड़ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, तापसी ने लोगों से की इस बात की अपील

बिग बॉस में आसिम रियाज का लव अफेयर भी काफी चर्चा में रहा है. आसिम रियाज ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में आईं हिमांशी खुराना को प्रपोज किया था. हिमांशी खुराना का भी गेम में आसिम रियाज के प्रति एक सॉफ्ट कॉर्नर दिखता था. हालांकि बाद में हिमांशी खुराना बेघर हो गईं और आसिम का गेम अचानक बदल गया था. अब ये तो शनिवार यानी 15 फरवरी को ही पता चलेगा कि कौन जीतता है?

Advertisement
Advertisement