scorecardresearch
 

बिग बॉस: सिद्धार्थ शुक्ला ने इन 5 घरवालों को किया नॉमिनेट, कौन होगा आउट?

इस बार नॉमिनेशन कुछ अलग अंदाज में हुआ. इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे को नहीं बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी मर्जी से घरवालों को बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, असीम रियाज
पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, असीम रियाज

बिग बॉस सीजन 13 में इन दिनों धमाकेदार एंटरटेनमेंट, दोस्ती, लड़ाई-झगड़े और ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में शो में 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के घर मे आने के बाद घरवालों के गेम प्लान्स भी बदलते हुए नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के रिश्ते एक दूसरे के साथ तेजी से बदल रहे हैं.

मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस में नॉमिनेशन प्रक्रिया दिखाई गई. लेकिन इस बार नॉमिनेशन कुछ अलग ही अंदाज में हुआ. इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे को नहीं बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी मर्जी के मुताबिक घरवालों के घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया.

View this post on Instagram

@realsidharthshukla ko mila power nominations ka, par kyu hai @ShehnaazGill unse dissappointed? Dekhiye aaj raat 10.30 baje! Anytime on @voot. @Vivo_India @daburamlaindia @bharat.pe @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

Advertisement

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

ये 5 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट-

दरअसल, बिग बॉस ने घर के कैप्टन सिद्धार्थ शुक्ला को ये पावर दी थी कि वो जिसे चाहे उसे घर से बेघर करने के लिए डायरेक्ट नॉमिनेट कर सकते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए सबसे पहले असीम को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया. इसके बाद सिद्धार्थ ने हिमांशी खुराना, शेफाली जरीवाला, रश्मि देसाई और अंत में पारस छाबड़ा को नॉमिनेट किया. कुल मिलाकर इस हफ्ते 5 लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.

ये कंटेस्टेंट्स थे सुरक्षित-

इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड में आए अरहान खान, मधुरिमा तुली और शेफाली बग्गा नजरअंदाज वाला टास्क जीतकर नॉमिनेशन से पहले ही सुरक्षित हो गए थे. वहीं, बिग बॉस हिट मेकर का खिताब जीतकर शहनाज गिल भी पहले से ही सुरक्षित थीं.

Advertisement
Advertisement