scorecardresearch
 

Bigg Boss: घर में एंट्री से पहले ही भिड़े तहसीन-शेफाली, वजह बने रश्मि-सिद्धार्थ

बिग बॉस में नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है. बिग बॉस होम डिलीवरी टास्क को जीतकर पारस छाबड़ा शो के दूसरे पड़ाव में पहुंच गए हैं और साथ ही माहिरा शर्मा को भी अपने साथ दूसरे पड़ाव में ले गए हैं. इस टास्क के बाद सभी कंटेस्टेंटंस को घर के ऐसे सदस्य को चुनना है जो उनके हिसाब से दोगले ( डबल फेस) हैं.

Advertisement
X
तहसीन पूनावाला, शेफाली जरीवाला
तहसीन पूनावाला, शेफाली जरीवाला

बिग बॉस में नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है. बिग बॉस होम डिलीवरी टास्क को जीतकर पारस छाबड़ा शो के दूसरे पड़ाव में पहुंच गए हैं और साथ ही माहिरा शर्मा को भी अपने साथ दूसरे पड़ाव में ले गए हैं. इस टास्क के बाद सभी कंटेस्टेंटंस को घर के ऐसे सदस्य को चुनना है जो उनके हिसाब से दोगले ( डबल फेस) हैं.

शेफाली जरीवाला को क्यों आया गुस्सा?

कंटेस्टेंट्स के साथ सीक्रेट रूप में मौजूद वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव और शेफाली जरीवाला को सभी कंटेस्टेंट्स को 1 से 10 तक की रेटिंग देनी है, जो उनके हिसाब से शो में सबसे ज्यादा दोगले हैं.

सोशल मीडिया पर जारी शो की एक वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स सीक्रेट रूम में रहकर घर के सबसे दोगले कंटेंस्टेंट्स को चुनते हैं. शेफाली जरीवाला रश्मि देसाई को सबसे बड़ी दोगली बताती हैं. वहीं, तहसीन पूनावाला सिद्धार्थ शुकला को दोगला बताते हैं और उन्हें दोगला पंती का टैग देते हुए नंबर वन पर रखते हैं, लेकिन शेफाली जरीवाला तहसीन पूनावाला की इस बात पर सहमत नहीं होती हैं और वो कहती हैं कि सिद्धार्थ बिल्कुल दोगले नहीं हैं. वो जो हैं बिल्कुल डायरेक्ट हैं और शेफाली गुस्सा होकर वहां से चली जाती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Tomorrow episode promo . What do you think Who will be deserving for next finale..🤔😍😁 . . Comment must ur opinion about this post ?🤔 . Share and tag to all #Biggboss lover . ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ More updates follow 👉 @biggbossofficial13 Backup page 👉 @biggboss_war ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ . . #devoleenabhattacharjee #dalljietkaur #siddharthshukla #manveergurjar #abbumalik #shefalibagga #dipikakakar #rashmidesai #mahirasharma #vikasgupta #hinakhan #shilpashinde #aceofspace #salmankhan #bollywood #followforfollowback #paraschhabra #asimriaz #artisingh ##biggbossofficial13 #biggboss_war #koenamitra #colorstv #amishapatel #SalmanKhan #bb13

A post shared by BIGGBOSS 13 Khabri 🔵 (@biggbossofficial13) on

आपस में फिर भिड़े रश्मि-सिद्धार्थ-

वहीं, घरवालें भी दोगले कंटेस्टेंट के नाम को सेलेक्ट करते समय आपस में भिड़ पड़ते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई का नाम लेते हैं और कहते हैं कि रश्मि दोगली लगती हैं सामने कुछ और रहती हैं और पीछे कुछ और रहती हैं. सिद्धार्थ की इस बात पर रश्मि भड़क जाती हैं और गुस्से में कहती हैं कि मैं ये दोगलापंती का टैग खुद पर नहीं लूंगी.

Advertisement
Advertisement