टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और हिना खान दोनों ही इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेसेस हैं. हिना और शिल्पा बिग बॉस 11 में एक साथ नजर आई थीं. शो में दोनों के बीच की दुश्मनी और लड़ाइयां फैन्स को आज तक याद हैं.
बिग बॉस से निकलने के बाद भी हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच कोल्ड वॉर देखा गया. लेकिन अब बिग बॉस 13 में हिना खान के एक फैसले से शिल्पा बेहद खुश हुई हैं और उन्होंने हिना की तारीफ की है.
शिल्पा शिंदे ने हिना खान के बारे में क्या कहा?
दरअसल, हाल ही में हिना खान बिग बॉस 13 के घर में असीम रियाज के बाद एलीट क्लब के दूसरे मेंबर को चुनने के लिए आई थीं. इस टास्क के टॉप कंटेनडर रश्मि देसाई, आरती सिंह और माहिरा शर्मा थीं. हिना को इन तीनों में से किन्हीं दो कंटेस्टेंट्स को अगली स्टेज के लिए चुनना था. हिना ने रश्मि और आरती को चुना और माहिरा से कहा कि उन्हें पहले खुद के लिए स्टैंड लेना सीखना होगा.
View this post on Instagram
हिना के इस फैसले से शिल्पा शिंदे बेहद खुश हैं. स्पॉटबॉय से बात करते हुए शिल्पा ने कहा- हिना ने जिस तरह माहिरा को सबक सिखाया वो देखकर मुझे बहुत मजा आया. हिना ने उसके मसले को मसल कर रख दिया.
शिल्पा ने आगे कहा- बीते एपिसोड में हिना बहुत शानदार लगीं. मुझे बहुत खुशी हुई जिस तरह हिना ने माहिरा के मुंह पर कहा कि तुम्हें खुद के लिए स्टैंड लेना चाहिए. एलीट क्लब की मेंबरशिप किसी को ना देकर हिना ने बहुत अच्छा फैसला किया, क्योंकि रश्मि और आरती दोनों ने ही बहुत शानदार तरीके से टास्क किया था.