scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: पराग ने दी थी आसिम को मारने की धमकी, भड़के सलमान लगाएंगे शेफाली की क्लास!

Bigg Boss 13 कुछ दिन पहले शेफाली के हसबैंड पराग को आसिम ने नल्ला कह दिया था, जिसके बाद पराग काफी भड़क गए थे और उन्होंने आसिम को मारने की धमकी दी थी. पराग की इस हरकत पर सलमान खान उन्हें लताड़ेंगे.

Advertisement
X
Bigg Boss 13 सलमान खान
Bigg Boss 13 सलमान खान

बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन धमाल मचा रहे हैं. शो में कनेक्शन के आने से गेम में एक नया ही मोड़ देखने को मिला. वहीं, शो में शेफाली जरीवाला को पारस का कनेक्शन बनता देखकर फैन्स को काफी हैरानी हुई. अब खबरें हैं कि घर से निकलने से पहले सलमान खान शेफाली जरीवाला को लताड़ेंगे.

सलमान ने शेफाली को क्यों लताड़ा?

बिग बॉस 13 फिनाले के नजदीक है, लेकिन शो शुरुआत से ही लगातार चर्चा में बना हुआ है. बीते कुछ दिन पहले शेफाली और आसिम के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी. लड़ाई में आसिम ने शेफाली के हसबैंड पराग को नल्ला कह दिया था, जिसके बाद पराग काफी भड़क गए थे. 

Bigg Boss 13: बेघर होने से पहले फूट-फूट कर रोईं शहनाज गिल, शॉक्ड दिखे सिद्धार्थ

Advertisement

View this post on Instagram

If u r lucky enough will see u in Bigg boss house else waiting outside to meet you desperately Mr Asim Riyaz Chaudhary. @colorstv @endemolshineind @beingsalmankhan #waiting #enoughisenough

A post shared by Parag Tyagi (@paragtyagi) on

पराग ने आसिम को धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में पराग ने आसिम को शो के फिनाले के दिन मारने की धमकी दी थी. वीडियो के अलावा पराग ने आसिम के लिए एक ओपन लेटर लिखकर भी उन्हें मारने की धमकी दी थी. पराग का ओपन लेटर और वीडियो सोशल मीडियो पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद आसिम के फैन्स ने उन्हें जमकर फटकार लगाई.

शादी का सवाल पूछ फंसे सलमान, सिद्धार्थ ने यूं की दबंग खान की बोलती बंद

अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में पराग की इस हरकत के लिए शेफाली जरीवाला को खरी-खोटी सुनाएंगे. सलमान खान के पराग त्यागी को लताड़ने की खबर के बाद आसिम के फैन्स काफी खुश हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि सलमान शेफाली से क्या कहेंगे और ये सब जानकर आसिम रियाज का रिएक्शन क्या होगा.

Advertisement
Advertisement