scorecardresearch
 

भाई के बेटे से गिटार बजाना सीख रहीं रश्मि देसाई, कहा- जिंदगी बहुत छोटी है

वीडियो को शेयर करते हुए रश्मि ने लिखा- जिंदगी बहुत छोटी है, प्लीज अच्छी यादें बनाने के इस हाथ लगे मौके तो मत गवांइए. क्या हो सकता है. इस समय का इस्तेमाल करिए और वो सब करिए जो आप करना तो चाहते हैं पर कर नहीं पाते हैं.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

बिग बॉस स्टार रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. लॉकडाउन पीरियड में तो वो अपनी हर छोटी-छोटी चीज को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. अब उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में रश्मि अपने भाई के बेटे से गिटार बजाना सीख रही हैं. साथ ही उन्होंने फैंस को एक स्पेशल मैसेज भी दिया है.

रश्मि सीख रही गिटार बजाना

वीडियो को शेयर करते हुए रश्मि ने लिखा- 'जिंदगी बहुत छोटी है, प्लीज अच्छी यादें बनाने के इस हाथ लगे मौके तो मत गवांइए. इस तरह के मोमेंट्स में खुशियां ढूंढ़ने की कोशिश कर रही हूं. मुझे नई चीजें सीखना बहुत पसंद है, इससे अच्छा समय और क्या हो सकता है. इस समय का इस्तेमाल करिए और वो सब करिए जो आप करना तो चाहते हैं पर कर नहीं पाते हैं. आप में से कितने लोग खुद को क्वारनटीन में बिजी रख रहे हैं?#stayhomestaysafe#rythmicrashami💃#rashami#rashamidesai#immagical✨🧞‍♀️🦄'

Advertisement

द बर्निंग ट्रेन के रीमेक में ऋतिक रोशन होंगे लीड हीरो? लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार

रणवीर संग मिलकर दीप‍िका ने तैयार किया लजीज केक, एक्टर ने कहा- मास्टरशेफ

View this post on Instagram

Life is to short Don’t miss the opportunity to creat beautiful memories 😇🍀 Trying to Find happiness in moments like these ❤ I absolutely love learning new things, and what better time than this? Let's use this time to do everything we dreamt of doing but didn't have the time for! 😍 How are you keeping yourself busy during quarantine? . . . . #stayhomestaysafe#rythmicrashami💃#rashami#rashamidesai#immagical✨🧞‍♀️🦄

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

हाल ही में रश्मि ने मेकओवर की एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने अपनी एक ऐसी मजेदार फोटो शेयर की, जिसमें वे फुल मेकओवर में नजर आईं. तस्वीर में रश्म‍ि पिंक साड़ी और शॉर्ट हेयर में बिल्कुल अलग दिखाई दीं. क्वारनटीन में रश्मि अपना ज्यादा से ज्यादा समय फैमिली के साथ बिता रही हैं. वो अपने परिवार के साथ वक्त बिताकर अपने रिश्तों को मजबूत कर रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्म‍ि अभी नागिन 4 में शलाखा के रोल में दिख रही हैं.

Advertisement
Advertisement