बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं माहिरा शर्मा को बीते दिनों ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. दरअसल, माहिरा ने आलिया भट्ट के जैसी एक ड्रेस पहनी थी. साथ ही आलिया भट्ट जैसा लुक कैरी किया था. जिसके बाद ट्रोल्स उन्हें गरीबों की आलिया भट्ट कहकर बुलाने लगे. अब माहिरा ने इस पर रिएक्ट किया है.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, माहिरा ने कहा- आलिया ने जो किया मैंने वो ही ट्राई किया. मुझे नहीं पता इसमें ट्रोल करने जैसा क्या है. आलिया भट्ट यूथ आइकन हैं. और जो उन्होंने एक बार किया अगर मैंने उसे ट्राई कर लिया तो उसमें हार्म ही क्या है? मैं उनसे प्रेरणा लेना चाहूंगी.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
बता दें कि माहिरा ने डेजी ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी. इस लुक पर माहिरा शर्मा ने फिशटेल हेयरस्टाइल लिया था. माहिरा ने जो पूरा लुक लिया वो बिल्कुल आलिया भट्ट जैसा था. आलिया भट्ट ने इससे पहले एक अवॉर्ड फंक्शन लाइट पीच कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहन चुकी थीं. उस दौरान आलिया का लुक भी बिल्कुल वैसा ही था. इसी के बाद से माहिरा को ट्रोल किया जाने लगा.
कभी प्रियांशु चटर्जी की पहली फिल्म देख क्रेजी हुई थीं लड़कियां, जानिए अब क्या कर रहे हैं?
वो हॉलीवुड फिल्में जिनमें अमेरिका के व्हाइट हाउस को किया गया टारगेट
बिग बॉस में दिखीं पारस संग बॉन्डिंग
बता दें कि माहिरा शर्मा बिग बॉस 13 में टॉप 7 में थीं. बिग बॉस 13 से माहिरा शर्मा फिनाले वीक में एविक्ट हो गई थीं. शो में माहिरा की पारस छाबड़ा संग बॉन्डिंग काफी पसंद की गई थी. हालांकि फैंस का कहना था कि माहिरा सिर्फ पारस की वजह से शो में टिकी हुई हैं. पारस के सपोर्ट के बिना कुछ नहीं हैं. ये सुनकर माहिरा काफी अपसेट भी हो गई थीं.