बिग बॉस का सीजन 13 भी अब खत्म होने जा रहा है. चार महीने से ज्यादा चला ये रियलिटी शो शनिवार को समाप्त हो जाएगा. शनिवार को यह पता चल जाएगा कि बिग बॉस 13 की ट्रॉफी किसके सिर सजेगी. लेकिन बिग बॉस का ये सीजन कई मायनों में बेहतरीन साबित हुआ. इस सीजन में कई ऐसी चीजें देखने को मिली जो पिछले किसी भी सीजन में देखने को नहीं मिली. बिग बॉस के घर जितनी जल्दी कोई किसी का दोस्त बनता है उससे जल्दी वो उस दोस्ती को तोड़ भी देता है. अब शो का फॉर्मेट ही कुछ ऐसा है कि कंटेस्टेंट गेम के मुताबिक पाला बदलते रहते हैं. इस सीजन भी ये सब देखने को जरूर मिला लेकिन एक दोस्ती ऐसी भी रही जो पूरे चार महीने तक अटूट दिखी. हम बात कर रहे हैं माहिरा और पारस की दोस्ती की जिन्होंने पूरे सीजन में हमेशा एक दूसरे का साथ दिया.
माहिरा ने किया पारस को याद
अब शो से माहिरा और पारस जरूर बाहर हो गए हैं लेकिन माहिरा अभी भी पारस के साथ अपनी दोस्ती को नहीं भूली हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी फीलिंग शेयर की है. एक वीडियो शेयर करते हुए माहिरा लिखती हैं 'इस मुश्किल जर्नी में मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया पारस. परिस्तिथियां कैसी भी रही हों, लेकिन हम लोग हमेशा साथ थे, हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े रहे और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत भी थी. मैं पूरी जिंदगी तुम्हारी दोस्त बनी रहूंगी'.
Thanku Paras for being with me in this difficult journey. No matter what we both were together in every situation standing by each other & this was our biggest strength! I'm & will be ur friend for life.#VoteForParas#MahiraSharma #ParasChhabra #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 pic.twitter.com/2aUQ2dwso9
— Mahira Sharma (@MahiraSharma_) February 14, 2020
BIGG BOSS 13: पारस छाबड़ा ने छोड़ा बिग बॉस का घर, 10 लाख रुपये लेकर हुए बाहर
अब जैसी बॉन्डिंग माहिरा और पारस ने बिग बॉस में शेयर की, उसको देखते हुए माहिरा का ये ट्वीट लाजिमी लगता है. लेकिन माहिरा ने इस जर्नी के लिए सिर्फ पारस को शुक्रिया नहीं बोला है. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को भी याद किया है. जिस सिद्धार्थ से उनकी शुरुआत में काफी नोक-झोंक देखने को मिलती थी, उसी सिद्धार्थ के साथ बाद में उनकी काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली. पारस और माहिरा ने सिद्धार्थ संग अपना नया ग्रुप भी बना लिया था.
माहिरा ने सिद्धार्थ शुक्ला को बोला शुक्रिया
अब उन्हीं पलों को याद कर माहिरा ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने सिद्धार्थ को भी शुक्रिया कहा है. उनकी मानें तो सिद्धार्थ ने भी बिग बॉस के घर में उनका काफी सपोर्ट किया. माहिरा की नजरों में सिद्धार्थ संग उनकी दोस्ती अप्रत्याशित थी, लेकिन शो में ये दोस्ती हुई भी और अंत तक बरकरार भी रही.
Thanku Paras for being with me in this difficult journey. No matter what we both were together in every situation standing by each other & this was our biggest strength! I'm & will be ur friend for life.#VoteForParas#MahiraSharma #ParasChhabra #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 pic.twitter.com/2aUQ2dwso9
— Mahira Sharma (@MahiraSharma_) February 14, 2020
बताते चले माहिरा शर्मा शो से बाहर जरूर हो गई हैं लेकिन वो अभी तक अपने घर नहीं गई हैं. वो अभी बिग बॉस के फिनाले के लिए तैयारी कर रही हैं.
Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा-शहनाज गिल बने दूल्हा दुल्हन, लोगों को ऐसे भेजा है इनविटेशन
गेम की बात करें तो पारस छाबड़ा भी फिनाले से बाहर हो गए हैं. वे बिग बॉस का ऑफर स्वीकार करते हुए 10 लाख रुपये लेकर घर से बाहर हो गए हैं. वहीं आरती सिंह के शो से बाहर होने की भी चर्चा है.