scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: मधुरिमा तुली की मां ने सिद्धार्थ के फ्लर्ट करने पर दिया ये रिएक्शन

पिंकविला से बातचीत में मधुरिमा तुली की मां ने मधुरिमा के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की फ्लर्ट करने की आदत और विशाल आदित्य सिंह संग चप्पल एपिसोड के बारे में अपना रिएक्शन दिया.

Advertisement
X
मां संग मधुरिमा तुली
मां संग मधुरिमा तुली

बिग बॉस 13 के घर में दीपिका पादुकोण ने शनिवार को शिरकत की. इस मौके पर एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल और एक्टर विक्रांत मैसी उनके साथ थे. ये तीनों बिग बॉस के घर में फिल्म छपाक का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे. इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने अपने साथ हुए शोषण की कहानियां बताई. ये एपिसोड बहुत भावुक करने वाला था. एक्ट्रेस आरती सिंह, रश्मि देसाई और मधुरिमा तुली के अलावा एक्टर विशाल आदित्य सिंह ने भी अपने शोषण की दास्तां को सभी के सामने रखा.

सिद्धार्थ का फ्लर्ट करना ठीक?

अब पिंकविला से बातचीत में मधुरिमा तुली की मां ने मधुरिमा के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की फ्लर्ट करने की आदत और विशाल आदित्य सिंह संग चप्पल एपिसोड के बारे में अपना रिएक्शन दिया.

सिद्धार्थ की फ्लर्ट करने की आदत के बारे में बात करते हुए मधुरिमा की मां ने कहा, 'इसमें कुछ भी गलत नहीं है. लोग खेल खेल रहे हैं. जब ये बातें अपनी हद से आगे बढ़ जाएं तब हम परेशान हो जाते हैं, लेकिन अभी सब ठीक है.'

Advertisement

चप्पल एपिसोड पर बोलीं मधुरिमा की मां

View this post on Instagram

#FunFactsAboutMadhurimaTuli She is such a lazy Mama's girl; every morning she wakes up and calls up her Mom on her cellphone to ask for a cup of tea. Her day cannot start without it..! 😋 Still wondering what she really cared about when the family members were having a fight over Tea in the last night's episode..? 😜 @imrashamidesai @realsidharthshukla @asimriaz77.official @shehnaazgill . . #MadhurimaTuli #colourstv #madhurimatherealqueen #beautywithbrains #BB13 #SalmanKhan #biggboss13 #ViRima #love #spreadinglove #heretowin #BiggBosslatest #style #queen #indiaforums #teamMadhurima #supportMadhurima #Madhurimabiggboss

A post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli) on

चप्पल एपिसोड के बारे में मधुरिमा की मां ने कहा, 'जिस एपिसोड में मधुरिमा और विशाल लड़ते नजर आ रहे थे, रश्मि ने बिल्कुल ठीक बात कही थी कि विशाल अपनी बातों के साथ हद से आगे बढ़ गए थे. कई बार ऐसा होता है कि जब उसका घड़ा भर जाता है तो उसे समझ नहीं आता है और वो गुस्सा हो जाता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'विशाल और मधुरिमा तो अपनी रिलेशनशिप की शुरुआत से ही लड़ रहे हैं. हमने उन्हें समझाने की कोशिश की है लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. चप्पल एपिसोड की बात करूं तो सभी घर के अंदर गुस्सा करते हैं लेकिन उनके व्यवहार को बहुत हाईलाइट किया गया था. माहिरा भी पारस को मारती है, शहनाज भी ऐसा ही करती हैं. जब वो ऐसा करते हैं तो इसे मजाक बताया जाता है. उनके टैलेंट को छोड़ इस एपिसोड को बहुत हाईलाइट किया गया था. वो दोनों बहुत अच्छा डांस करते हैं. कल का एपिसोड अच्छा था.'

Advertisement

बता दें कि मधुरिमा तुली की मां ने उनके शोषण की दास्तां भी सुनाई. उन्होंने बताया कि कैसे 12 साल की उम्र में मधुरिमा के ट्यूशन टीचर ने उनसे छेड़छाड़ की थी.

Advertisement
Advertisement