बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना अक्सर चर्चा में रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. लॉकडाउन में खुद को खुश और पॉजिटिव रखने के लिए हिमांशी डांस करती हैं. हिमांशी को डांस करना बहुत पसंद है. हिमांशी सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर करती हैं. बता दें कि पेशे से हिमांशी सिंगर और एक्ट्रेस हैं.
अब हिमांशी ने एक फोटो शेयर की है. फोटो में वो डांस करती दिख रही हैं. इसी के साथ हिमांशी ने लिखा- मुझे याद है, बचपन में मैं हमेशा अपनी भावनाएं व्यक्त करने वाली रही हूं. जब मैं दुखी होती हूं तो मैं सीधे नहीं बैठ पाती और जब मैं खुश होती हूं, तो मैं डांस करती हूं. मुझे अकेले और अपने फ्रेंड्स के साथ डांस करना बहुत पसंद है. जितने ज़्यादा उतना अच्छा. लेकिन लॉकडाउन के कारण हम अपने घरों में फंसे हुए हैं, लेकिन जैसे मैंने कहा कि मुझे अपने जीवन में कुछ मूवमेंट की आवश्यकता है, और इसलिए मैं उन सॉन्ग पर रोजाना डांस करती हूं जो मुझे पसंद हैं. और ये मुझे हमेशा खुश और पॉजिटिव रहने में मदद करता है.
शराब-पान की दुकानें खुलने पर जावेद अख्तर के बाद आया रवीना टंडन का रिएक्शन
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक्टिव हिमांशी खुराना
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिमांशी इससे पहले भी कई वीडियोज और फोटोज शेयर कर चुकी हैं.वो इंस्टाग्राम के जरिए लगातार अपने फैन्स से जुड़ी हुई हैं. पिछले दिनों उन्होंने घर में खाना बनाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था. इसके अलावा एक वीडियो में वो एक ब्लैक ड्रेस पहने और एक पंजाबी ट्रैक पर डांस करते दिखीं.