scorecardresearch
 

लॉकडाउन में खुश और पॉजिटिव रहने के लिए क्या कर रहीं हिमांशी खुराना?

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिमांशी इससे पहले भी कई वीडियोज और फोटोज शेयर कर चुकी हैं. वो इंस्टाग्राम के जरिए लगातार अपने फैन्स से जुड़ी हुई हैं.

Advertisement
X
हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना अक्सर चर्चा में रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. लॉकडाउन में खुद को खुश और पॉजिटिव रखने के लिए हिमांशी डांस करती हैं. हिमांशी को डांस करना बहुत पसंद है. हिमांशी सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर करती हैं. बता दें कि पेशे से हिमांशी सिंगर और एक्ट्रेस हैं.

अब हिमांशी ने एक फोटो शेयर की है. फोटो में वो डांस करती दिख रही हैं. इसी के साथ हिमांशी ने लिखा- मुझे याद है, बचपन में मैं हमेशा अपनी भावनाएं व्यक्त करने वाली रही हूं. जब मैं दुखी होती हूं तो मैं सीधे नहीं बैठ पाती और जब मैं खुश होती हूं, तो मैं डांस करती हूं. मुझे अकेले और अपने फ्रेंड्स के साथ डांस करना बहुत पसंद है. जितने ज़्यादा उतना अच्छा. लेकिन लॉकडाउन के कारण हम अपने घरों में फंसे हुए हैं, लेकिन जैसे मैंने कहा कि मुझे अपने जीवन में कुछ मूवमेंट की आवश्यकता है, और इसलिए मैं उन सॉन्ग पर रोजाना डांस करती हूं जो मुझे पसंद हैं. और ये मुझे हमेशा खुश और पॉजिटिव रहने में मदद करता है.

Advertisement

कोरोना: छोटे कद के एक्टर्स की आर्थिक मदद को आगे आए सलमान खान

शराब-पान की दुकानें खुलने पर जावेद अख्तर के बाद आया रवीना टंडन का रिएक्शन

View this post on Instagram

I remember as a child, I’ve always been the one to express myself with movement. I can’t sit straight when I’m sad and I dance when I’m happy. I love to dance, alone or with my friends because the more the merrier! But quarantine took a toll on this and we are stuck in our houses but like I said I need some movement in my life, and hence I dance daily to the songs I love and It has always helped me stay happy, sane and positive! Isn’t this exactly what your passion does to you? So what is that keeps you going while you are practising social distancing? Share your passion stories with me using #StayInWithPassion and tag @oppomobileindia Stay positive and pass on the Passion!

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

सोशल मीडिया पर एक्टिव हिमांशी खुराना

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिमांशी इससे पहले भी कई वीडियोज और फोटोज शेयर कर चुकी हैं.वो इंस्टाग्राम के जरिए लगातार अपने फैन्स से जुड़ी हुई हैं. पिछले दिनों उन्होंने घर में खाना बनाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था. इसके अलावा एक वीडियो में वो एक ब्लैक ड्रेस पहने और एक पंजाबी ट्रैक पर डांस करते दिखीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement