scorecardresearch
 

पारस छाबड़ा पर भड़कीं हिमांशी खुराना, लड़कियों की इज्जत करने की दी सलाह

बिग बॉस के घर में ज्यादातर शांत रहने वाली हिमांशी घर से बाहर आकर कंटेस्टेंट्स से जुड़े कई खुलासे कर रही हैं. हाल ही में हिमांशी खुराना ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए पारस छाबड़ा को लड़कियों की इज्जत ना करने पर खूब लताड़ा.

Advertisement
X
हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा
हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा

बिग बॉस 13 में पंजाब की ऐश्वर्या राय यानी हिमांशी खुराना का सफर खत्म हो गया है. बिग बॉस के घर में ज्यादातर शांत रहने वाली हिमांशी घर से बाहर आकर कंटेस्टेंट्स से जुड़े कई खुलासे कर रही हैं. हाल ही में हिमांशी खुराना ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए पारस छाबड़ा को लड़कियों की इज्जत ना करने पर खूब लताड़ा.

हिमांशी ने पारस को क्या कहा?

दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले शेफाली जरीवाला ने ये बोला था कि वो असीम को सिर्फ इसलिए हग और किस करती थीं ताकि सबको लगे कि उनके बीच सब नॉर्मल है और हिमांशी के साथ उनका कनेक्शन बना रहे. सीक्रेट रूम से सिद्धार्थ और पारस घरवालों पर नजर रखे हुए थे. शेफाली के इस कमेंट पर पारस ने शेफाली का मजाक बनाया था और इसके बाद भी पारस ने शेफाली के बारे में काफी स्टेटमेंट्स दीं. पारस के इस बिहेवियर से नाराज हिमांशी ने सोशल मीडिया के जरिए उनपर अपना गुस्सा निकाला.

Advertisement

View this post on Instagram

Mai kabhi nahi chahungi mere frnds ese ladaayi krein.. log faeda uthaate hai @shefalijariwala and @asimriaz77.official u both need to understand this... I want my trio... pehle jesa always...

A post shared by Himanshi Khurana (daddu🐸) (@iamhimanshikhurana) on

हिमांशी ने लिखा था- पारस को लड़कियों की इज्जत करनी चाहिए. उन्हें मैनर्स सीखने की जरूरत है. उन्हें अपने बिहेवियर का जरा भी पछतावा नहीं है और वो लगातार वहीं चीजें कर रहे हैं. शेफाली के प्रति पारस का बिहेवियर बहुत खराब है.

बता दें कि बिग बॉस के घर में भी पारस और हिमांशी एक दूसरे से ज्यादातर लड़ते हुए ही दिखाई देते थे. दोनों एक दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं करते थे. पारस हिमांशी के फिगर पर कमेंट करने के साथ उनकी मिमिक्री भी करते थे, जो हिमांशी को बिल्कुल भी पसंद नहीं था.

Advertisement
Advertisement