scorecardresearch
 

Bhoot Part One The Haunted Ship Trailer: डर के जंजाल में फंसे विक्की, ऐसी है कहानी

Bhoot Part One The Haunted Ship Trailer: विक्की कौशल स्टारर भूत पार्ट वन द हॉन्टेड श‍िप का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
Bhoot Part One The Haunted Ship
Bhoot Part One The Haunted Ship

विक्की कौशल स्टारर भूत पार्ट वन द हॉन्टेड श‍िप का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में एक नई कहानी के साथ डर को परोसा गया है, जिसमें भूतहा घरों और बस्त‍ियों के बजाय एक हॉन्टेड श‍िप की कहानी दिखाई गई है. करण जौहर ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हो रही है.

भूत द हॉन्टेड श‍िप की कहानी एक ऐसे श‍िप की है जो मौसम खराब होने की वजह से मुंबई के जुहू बीच पर आ जाती है. इस श‍िप की जांच पड़ताल करने पर पता चलता है कि सी बर्ड नाम की यह शिप हॉन्टेड है. विक्की कौशल सी बर्ड के सर्वेइंग ऑफिसर पृथ्वी का किरदार निभा रहे हैं. वे श‍िप के बारे में जानने के लिए उसमें खोजबीन करने जाते हैं, जब उनके साथ कुछ अजीब घटनाएं होती हैं.

Advertisement
ये है मोहब्बतें फेम एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, PHOTOS

ट्रेलर रिलीज से कुछ घंटों पहले विक्की ने एक फोटो भी साझा की थी. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था 'बूगीमैन इज बैक इन टाउन और वह शांत नहीं रह सकता.' फोटो और केप्शन में उनकी एक्साइटमेंट साफ देखी जा सकती है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी फिल्म का ट्रेलर साझा किया है.

View this post on Instagram

Boogeyman’s back in town and he can’t keep calm as we drop the Trailer of #Bhoot in just a few hours!!! #BhootTrailer3rdFeb #TheHauntedShip #watchthisspace

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

दोनों बच्चों संग अर्प‍िता की फोटो वायरल, फैंस ने आयत को बताया परी

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

हाल ही में भूत पार्ट वन द हॉन्टेड श‍िप का टीजर भी रिलीज किया गया था. टीजर में विक्की एक खाली श‍िप में भूतों के बीच फंसे दिखाए गए थे. फिल्म भानू प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी है. इसमें विक्की कौशल के अलावा भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भी हैं. फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के अध‍िकांश सीन गुजरात में शूट किए गए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement