कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन के बीच टीवी पर नए शो नहीं आ रहे हैं. टीवी पर पुराने शोज चलाए जा रहे हैं लेकिन कुछ अच्छा नया देखना चाहते हैं तो भारती अपने पति के साथ एक नया शो लेकर आ रही हैं जो कि आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष के साथ एक कॉमिक शो लेकर आ रही हैं. कलर्स पर इस शो को दिखाया जाएगा. हम, तुम और क्वारनटीन में हसीं की बातें होगीं जो सीधे उनके घर से आएंगी.
शो में क्या दिखाया जाएगा?
इस कॉमेडी शो को टीवी इंडस्ट्री के इस कपल के घर से ही शूट किया गया है. प्रोमो में भारती भारती और हर्ष दर्शकों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं. वे ये भी दिखा रहे हैं कि कैसे उन्होंने इस शो को शूट किया. वे शो के कैमरापर्सन को भी दिखा रहे हैं.
इस शो में ये कपल अपने फैंस के साथ अपनी क्वारनटीन डायरी शेयर करेगा और इस लॉकडाउन के वक्त में खुद को कैसे बिजी रखा जाए, इसके बारे में बताएगा.
View this post on Instagram
पारस के फैंस ने माही विज को किया ट्रोल तो एक्ट्रेस ने जमकर लगाई फटकार
पारस-माहिरा के वेडिंग कार्ड पर एक्ट्रेस की मां ने किया रिएक्ट, बताया सच
कई स्टार भी दिखाएंगे अपनी क्वारनटीन लाइफ
इस शो के अलावा कलर्स टीवी पर कई और टीवी शोज के एक्टर्स की क्वारनटीन लाइफ को दिखाया जाएगा.
वॉयोकॉम 18 के चीफ कंटेंट ऑफिसर मनीष शर्मा ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा है- हम अपने लॉयल फैंस के साथ कनेक्श को मजबूती से बनाए रखना चाह रहे हैं. वीडियो के जरिए एक्टर्स दर्शकों के साथ जुड़ेंगे. इस हालात में अपनी जिंदगी के बारे में बताएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज देंगे. इस माहौल में भी दर्शकों को बेस्ट देना हमारा फर्ज है.