हर कोई जानता है कि सुपरस्टार सलमान को उनके दोस्त और प्रशंसक प्यार से ‘भाई’ पुकारते हैं, लेकिन वह कहते हैं कि सिर्फ लड़कों को उन्हें इस शब्द से संबोधित करना चाहिए.
शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म ‘किक’ के गीत ‘जुम्मे की रात’ के लॉन्च पर उनके प्रशंसक विशेषकर लड़कियों ने ‘सल्लू, सल्लू’ और ‘जानू, जानू’ चिल्लाना शुरू कर दिया. लेकिन 48 वर्षीय सलमान ने उन्हें ‘भाई'’ पुकारने के लिए कहा.
सलमान के यह कहने पर एक पत्रकार ने चुटकी लेते हुए उनसे पूछा कि जब लड़कियां उन्हें ‘जान’ बनाना चाहती हैं तो वह भाई क्यों सुनना चाहते हैं. सलमान ने जवाब में विनोदपूर्वक कहा, ‘मैं सिर्फ लड़कों के लिए भाई हूं और मेरी दो बहनें हैं और दो राखी बहनें हैं. आपके प्यार के लिए शुक्रिया.’
साजिद नाडियाडवाला निर्देशित ‘किक’ में जैकलिन फर्नांडीज भी हैं. फिल्म इस ईद पर रिलीज होगी.