scorecardresearch
 

बैरिस्टर बाबू में नहीं आएगा लीप, शो में बना रहेगा बोंदिता का किरदार

खबरें थीं कि सीरियल बैरिस्टर बाबू की बोंदिता यानि ऑरा भटनागर के किरदार को बड़ा कर दिया जाएगा और लीप के बाद बड़ी बोंदिता का किरदार देवोलीना भट्टाचार्जी निभा सकती हैं. हालांकि ऑरा की मां ने इन सभी बातों को नकारा है.

Advertisement
X
बैरिस्टर बाबू का पोस्टर
बैरिस्टर बाबू का पोस्टर

अनलॉक 1 में जब महाराष्ट्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ मुंबई में शूटिंग की इजाजत दी तो उनमें एक शर्त ये भी थी कि 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से ज्यादा उम्रदराज कलाकार सेट पर काम नहीं करेंगे. इस जानकारी के बाहर आने के बाद तमाम टीवी शोज और फिल्मों के रिस्क में आने की बातें उठने लगी. वजह ये कि कुछ ऐसे टीवी शोज हैं जिनमें लीड एक्ट्रेस ही कोई बच्चा या बच्ची है. साथ ही कई शोज में 65 साल की उम्र से ज्यादा के कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं.

ऐसे ही शोज में था कलर्स का चर्चित शो बैरिस्टर बाबू. कहा गया कि शायद मेकर्स फिल्म की कहानी बदलें या हो सकता है कि शो में कोई बड़ा लीप लाया जाए ताकि शूट चलती रहे और नए एपिसोड्स की शूटिंग में बाधा नहीं आए. हालांकि अब नई खबर के मुताबिक इस शो में न तो कोई लीप आएगा और न ही कहानी में किसी तरह के बदलाव की जरूरत होगी.

Advertisement

View this post on Instagram

😍😍😍my cutee bondita... @aurrabhatnagarbadoni #barristerbabu

A post shared by barristerbabu (@barristerbabu_official) on

खबरें आ रही थीं कि सीरियल बैरिस्टर बाबू की बोंदिता यानि ऑरा भटनागर के किरदार को बड़ा कर दिया जाएगा और लीप के बाद बड़ी बोंदिता का किरदार देवोलीना भट्टाचार्जी निभा सकती हैं. हालांकि ऑरा की मां ने इन सभी बातों को नकारा है और कहा है कि जल्द ही मेरी बेटी शूट करेगी.

आजतक से खास बातचीत में ऑरा की मां यानि दीप्ति भटनागर ने कहा, "सीरियल में कोई लीप नहीं आने वाला और बोंदिता के किरदार को बड़ा भी नहीं किया जाएगा, मेरी बेटी ऑरा ही बोंदिता का किरदार निभाएगी."

View this post on Instagram

#offscreenmasti #barristerbabu @aurrabhatnagarbadoni

A post shared by barristerbabu (@barristerbabu_official) on

शो की शूटिंग वापस कब शुरू हो रही है इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब तक शूट की डेट कन्फर्म नहीं है और कब तक शूट शुरू होगा इसका भी कोई आइडिया नहीं है.

ऐसे कई पॉपुलर सीरियल्स हैं जिसमें कहानी बच्चों के इर्द-गिर्द होती है, जैसे सीरियल छोटी सरदारनी के परम यानि केविना जो एक छोटी बच्ची है. ऐसे में उनका शूट करना वो भी इस माहौल में कितना सेफ होगा इस बारे में हमने उनकी मम्मी से बात की. केविना की मम्मी ने बताया, "हमारे सीरियल में परम एक अहम किरदार है और आगे भी बच्चों की एंट्री होगी क्योंकि मेहर भी सीरियल में प्रेग्नेंट दिखाई गई है और ऐसे में बच्चों का ट्रैक खत्म तो नहीं कर सकते, अगर शूट पर हमें जाना होगा तो मैं उसकी मां होने के नाते सभी सावधानियां बरतूंगी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखूंगी."

Advertisement

जब करीना कपूर ने बिपाशा को कहा काली बिल्ली, जानें क्या था पूरा मामला

एक्ट्रेसेस जिन्होंने कहा- ब्लैक लाइव्स मैटर, पर किए फेयरनेस क्रीम के एड

ये रिश्ता क्या कहलाता है में कायरव का किरदार

"ये रिश्ता क्या कहलाता है" में कार्तिक और नायरा के बेटे कायरव का किरदार निभाने वाले तन्मय शाह के पिता ने बातचीत में बताया, "सीरियल में कायरव का किरदार रहेगा या नहीं इस बारे में अब तक हमें कोई जानकारी नहीं दी गई है, अब ये प्रोड्यूसर और मेकर्स के फैसले पर निर्भर करता है."

Advertisement
Advertisement