scorecardresearch
 

बैरिस्टर बाबू: रियल लाइफ पिता संग शूटिंग कर रहीं छोटे पर्दे की बंदिता

शो में अनिरुद्ध का किरदार निभाने वाले प्रविष्ठ मिश्रा की त्रिलोचन यानि ऋषि खुराना के साथ तगड़ी बहस हो जाएगी. वह अपने पिता के विरुद्ध जाकर बंदिता को एक डॉक्टर के पास चेकअप के लिए ले जाएंगे.

Advertisement
X
औरा भटनागर अपने पिता के साथ
औरा भटनागर अपने पिता के साथ

लोकप्रिय टीवी शो बैरिस्टर बाबू में बंदिता का किरदार निभाने वाली बाल कलाकार औरा भटनागर जल्द ही शो में अपने रियल लाइफ पिता के साथ काम करती नजर आएंगी. शो में औरा के पिता विवेक बदौनी एक डॉक्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे. चलिए अब आपको ये बताते हैं कि किस तरह से शो की कहानी बदलेगी और किस तरह होगी औरा के पिता की शो में एंट्री.

शो में अनिरुद्ध का किरदार निभाने वाले प्रविष्ठ मिश्रा की त्रिलोचन यानि ऋषि खुराना के साथ तगड़ी बहस हो जाएगी. वह अपने पिता के विरुद्ध जाकर बंदिता को एक डॉक्टर के पास चेकअप के लिए ले जाएगा और इसी डॉक्टर का किरदार निभाएंगे औरा के पिता विवेक.

View this post on Instagram

Dr Bondita in action #bondita #yoggururishikesh #aurrabhatnagarbadoni #aurabhatnagar #auradiva #newsensation #findof2020aurra #newsensationaurra #actingkidukan #loveaurra #deeptibhatnagar #faceofcolors #colorstv #barristerbabu #bb #BB #news #filmi #bestchildactress #faceof2020 #auradiva #aurraprincess #aurralifestyle #aura #

Advertisement

A post shared by Vivek Badoni (@yoggururishikesh) on

औरा का ट्रीटमेंट शुरू के लिए अनिरुद्ध डॉक्टर पर जोर देगा. विवेक इस तरह अपनी बेटी के साथ टीवी शो पर नजर आएंगे. शो में अपने रोल को लेकर विवेक ने कहा, "अपनी बेटी के साथ काम करने में न सिर्फ काफी ज्यादा मजा आया बल्कि इससे हमारे बीच का बॉन्ड भी मजबूत हुआ है, क्योंकि हम साथ में बहुत सा वक्त बिताते हैं."

कंगना ने अनुराग कश्यप को बताया 'मिनी महेश भट्ट', डायरेक्टर बोले- बहुत हो गया

बिग बॉस 14-नच बलिए में क्लैश, एक समय पर होंगे टेलीकास्ट, TRP पर असर!

क्या है शो की कहानी?

शो की बात करें तो कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो बैरिस्टर बाबू की स्क्रिप्ट भारत की आजादी से पहले के वक्त में लिखी गई है. जिसमें औरा एक बालिका वधू बंदिता का किरदार निभा रही हैं. किस्मत से बंदिता की शादी अनिरुद्ध से होती है जो समाज के विरुद्ध जाकर न सिर्फ उसे शिक्षा दिलाता है बल्कि उसे बैरिस्टर बनने में मदद भी करता है.

Advertisement
Advertisement