करण जौहर का शो कॉफी विद करण-6 का अब तक का सफर शानदार रहा है. शो में सेलिब्रिटीज अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी रोचक बातों का खुलासा करते हैं. हाल ही में बाहुबली फेम प्रभास, राणा दग्गुबती और एसएस राजामौली ने करण जौहर के शो में शिरकत की और इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब दिए. राजामौली ने ये भी बताया कि अगर बहुबली का निर्माण बॉलीवुड में किया जाएगा तो उसकी स्टार कास्ट में कौन होगा?
शो के रैपिड फायर राउंड में करण के इस सवाल पर एसएस राजामौली ने थोड़ा सोचते हुए कहा- '' बाहुबली के रोल में प्रभास और भल्लालदेव के रोल में राणा को रिप्लेस नहीं किया जा सकता है. मैं एक बार देवसेना के रोल में अनुष्का शेट्टी की जगह दीपिका पादुकोण को कास्ट करने के बारे में सोच सकता हूं.'' दीपिका बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग हर तरफ है. बॉलीवुड में फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में पूछे जाने पर प्रभास और राणा ने दीपिका पादुकोण का ही नाम लिया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#Prabhas @ranadaggubati @ssrajamouli on #Koffeewithkaran #Starworld @starworldindia
इसके अलावा प्रभास और राणा ने भी इस बात को स्वीकारा कि बाहुबली और भल्लालदेव के रोल में उनका कोई सानी नहीं है. यही दोनों कलाकार इसके साथ इंसाफ कर सकते हैं. शो में प्रभास ने अनुष्का के साथ अपने रिलेशनशिप पर भी खुलकर बात की. उन्होंने ये साफ कर दिया कि उनका अनुष्का के साथ कोई रिलेशनशिप नहीं है और दोनों बस एक दूसरे के दोस्त हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
प्रभास ने कहा कि 2 साल से एक साथ काम करने के बाद किसी के साथ भी एक कनेक्शन बन जाता है. मगर मैं अनुष्का को डेट नहीं कर रहा हूं. राजामौली और राणा ने भी प्रभास की बात की पुष्टि की. काफी समय से ये खबर थी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी कर सकते हैं.
View this post on Instagram