scorecardresearch
 

प्रोड्यूसर बनना चाहती हैं कटरीना कैफ, बताई ये वजह

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत में कटरीना कैट फीमेल लीड का किरदार निभा रही हैं. इसमें वो सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत में कटरीना कैट फीमेल लीड का किरदार निभा रही हैं. इसमें वो सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी. कटरीना का कहना है कि फिल्म के कंटेंट डेवलपमेंट में उनकी काफी रुचि है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे प्रोड्यूसर बनना चाहती हैं.

कटरीना वूट के ''फीट अप विद द स्टार्स 2'' में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने फिल्म मेकिंग को लेकर अपनी रुचि जाहिर की. प्रोग्राम की होस्ट अनाइता श्रॉफ अदाजानिया ने जब उनसे उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा तो कटरीना कैफ ने कहा कि वह निर्माता बनना चाहती हैं. कटरीना ने अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण को खुद का निजी प्रोडक्शन हाउस बनाने के लिए बधाई दी और कहा, "कंटेट डेवलपमेंट को लेकर मैं एक्साइटेड रहती हूं. मैं निर्माता बनना चाहती हूं और जिम्मेदारी लेना चाहती हूं.''

Advertisement

View this post on Instagram

Kumud Raina 1975 .... I had the most incredible time working on this character, the whole journey has been the most exciting for me yet , after working with @aliabbaszafar in three films. Cant wait for everyone to see the film.

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

Har muskurate chehare ke peeche dard chupa hota hai aur wahi dard aapko zinda rakhta hai! 💪🏻 #BharatKaVaada @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोडक्शन हाउस में एनएस 10 और परी जैसी फिल्मों का निर्माण किया था. वहीं, दीपिका छपाक फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रही हैं.

गौरतलब है कि भारत फिल्म में कटरीना यंग लुक के साथ बूढ़ी महिला के किरदार में भी नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2014 में आई साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इसके निर्माता अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज हैं. फिल्म में कैटरीना के किरदार का नाम कुमुद रैना है.

Advertisement

इसके अलावा कटरीना कैफ, रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आएंगी. इसमें वे अक्षय कुमार के अपोजिट दिखेंगी. फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी. इससे पहले भी कटरीना ने अक्षय कुमार के साथ वैलकम, सिंह इज किंग जैसी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
Advertisement