हाल में रिलीज हुए गाने गेंदा फूल को लेकर चोरी के आरोपों के बीच रैपर-सिंगर बादशाह ने कहा कि वे बांग्ला गीतकार रतन कहार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. बादशाह ने यह भी कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे रतन कहार के साथ रिकॉर्डिंग भी करेंगे. बता दें कि रतन कहार को बादशाह पांच लाख रुपये पहले ही भिजवा चुके हैं.
मुंबई मिरर से बातचीत में बादशाह ने कहा, ''यह यदि चोरी का मामला होता तो हम खामियाजा भुगत रहे होते. पहले भी कई बार ओरिजनल सॉन्ग को रीक्रिएट किया गया है. यहां तक की बांग्ला फिल्मों में भी रतन जी को क्रेडिट नहीं दिया गया. यह दुखद है क्योंकि रॉयल्टीज ही किसी भी आर्टिस्ट के कमाई का जरिया होता है. मैं उनके साथ इस गाने की रॉयल्टीज भी शेयर करूंगा.''
क्या हुआ था विवाद?
जैकलीन के साथ हाल में ही सोनी म्यूजिक पर बादशाह का एक गाना आया. गेंदा फूल में कुछ लाइनें बांग्ला की हैं. बड़ो लोकेर बेटी लो लोंबा-लोंबा चूल, लाल गेंदा फूल...ये लाइनें बांग्ला से ली गई थीं. इस लाइन को 1970 में रतन कहार ने लिखा था. लेकिन इस गाने में बादशाह ने उन्हें क्रेडिट नहीं दिया था.
रामायण के लक्ष्मण ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, सीरियल से जुड़ी याद की ताजा
जब कंगना रनौत ने निभाया था सीता का किरदार, वायरल हो रही बचपन की फोटो
गाना रिलीज होने के बाद काफी हिट हुआ. सोशल मीडिया पर बादशाह के ऊपर लिरिक्स चोरी के आरोप लगने लगे. इधर, ये भी पता चला कि इस गाने को लिखने वाले रतन कहार आज बंगाल के एक गांव में गरीबी की जिंदगी बिता रहे हैं. इसके बाद बादशाह ने सफाई भी दी.
बादशाह ने रतन कहार को अपनी टीम के हाथों पांच लाख रुपये भिजवाए. रतन कहार की ओर से अब पैसा मिलने की बात को कन्फर्म भी कर दिया गया है.