कहानी फेम सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म बदला को वर्ड ऑफ़ माउथ का अच्छा फ़ायदा मिला. ये फिल्म पिछले हफ्ते शुक्रवार को कैप्टन मार्वल के साथ रिलीज हुई थी. हालांकि पहले वीकेंड की कमाई के मामले में बदला, कैप्टन मार्वल से पीछे रह गई थी. लेकिन दूसरे वीकेंड में फिल्म ने कैप्टन मार्वल को पछाड़ दिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ दूसरे वीकेंड में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर बदला ने 18.70 करोड़ की रुपये की कमाई की. फिल्म ने पहले वीकेंड में 23.20 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे वीकेंड की कमाई देखें तो यह रिलीज वीकेंड से कुछ कम ही है. इससे पता चलता है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है.
#Badla biz at a glance...
Week 1: ₹ 38 cr
Weekend 2: ₹ 18.70 cr
AdvertisementTotal: ₹ 56.70 cr
India biz.
HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
#Badla is trending superbly... Shatters the myth [within the industry] that film biz hits rock bottom during examinations and pre-Holi period... Despite new films taking away screens/shows, #Badla *Weekend 2* [₹ 18.70 cr] is slightly lower than *Weekend 1* [₹ 23.20 cr]. 👌👌👌
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
#Badla is unstoppable and unshakable... Collects more than #CaptainMarvel in Weekend 2 [in fact, #Badla leads by a big margin]... Power of solid content... [Week 2] Fri 4.05 cr, Sat 6.60 cr, Sun 8.05 cr. Total: ₹ 56.70 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 66.90 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को बदला ने 4.05 करोड़, शनिवार को 6.60 करोड़, रविवार को 8.05 करोड़ कमाए. रविवार तक फिल्म की कुल कमाई 56.70 करोड़ हो चुकी है. जबकि ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 66.90 करोड़ है. बताते चलें कि पहले हफ्ते में बदला ने 38 करोड़ रुपये कमाए थे. ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में ये हिट है.
उधर, तीसरे वीकेंड में लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा लुका छुपी की कमाई कुछ कम हुई है. लुका छुपी ने पहले हफ्ते भारत में 53.70 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 21.54 करोड़ हुई जबकि तीसरे वीकेंड में 7.27 करोड़ कमाई हुई. ये फिल्म अब तक भारत में कुल 82.51 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर मूवी लुका छुपी ने पहले हफ्ते में 50 करोड़ रुपये कमाए थे. 75 करोड़ कमाने में फिल्म को 14 दिन लग गए.
#LukaChuppi biz at a glance...
Week 1: ₹ 53.70 cr
Week 2: ₹ 21.54 cr
Weekend 3: ₹ 7.27 cr
Total: ₹ 82.51 cr
India biz.
HIT.#LukaChuppi benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 7
₹ 75 cr: Day 14
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
#LukaChuppi continues to show an enthusiastic trend during weekends... Records healthy numbers on [third] Sat and Sun [despite reduced screens/shows]... [Week 3] Fri 1.62 cr, Sat 2.25 cr, Sun 3.40 cr. Total: ₹ 82.51 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 1.62 करोड़, शनिवार को 2.25 करोड़, रविवार 3.40 करोड़ कमाई हुई. फिल्म ने भारत में कुल 82.51 करोड़ कमाए.