आयुष्मान खुराना स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म का सब्जेक्ट भारत ही नहीं बाहर भी चर्चा में है. अमेरिका राष्ट्रपति डोनांल्ड ट्रंप ने भी फिल्म के सब्जेक्ट की तारीफ की थी. अब आयुष्मान ने इस पर रिएक्ट किया है.
आयुष्मान ने कहा- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रिएक्शन देख काफी खुशी हुई. मैं निश्चित रूप से आशा करता हूं और चाहता हूं कि ये टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रम्प की LGBTQ समुदाय की ओर इशारा है और वो अपने देश में LGBTQ अधिकारों को बनाए रखने के लिए लगातार काम करेंगे.
बता दें कि ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर गैरी टैचेल ने शुभ मंगल ज्यादा सावधान से जुड़ा एक ट्वीट शेयर किया था. उन्होंने लिखा बॉलीवुड की एक रोमांटिक कॉमेडी रिलीज हुई है. भारत में समलैंगिकता को वैध करने के बाद अब इस फिल्म के सहारे देश के बुजुर्ग लोगों को समलैंगिकता के प्रति जागरुक और जीतने की कोशिश की जा रही है. वाह.
Great! https://t.co/eDf8ltInmH
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 21, 2020
बिग बॉस के बाद आसिम की एक झलक पाने के लिए फैंस हुए पागल, दिखी दीवानगी
राखी भाई मृणाल से रश्मि की खास मुलाकात, अरहान को लेकर हुई ये बात
ट्रंप ने ट्वीट कर क्या लिखा था?
पीटर के इस ट्वीट को ट्रंप ने भी रिट्वीट किया. उन्होंने एक शब्द में इसे ग्रेट बताया. इसके बाद पीटर ने भी ट्रंप के ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा मैं उम्मीद करता हूं कि ये प्रेसिडेंट ट्रंप के एलजीबीटी के मुद्दों को गंभीरता से लेने की शुरुआत है और उम्मीद है कि ये कोई पीआर स्टंट नहीं है.
बता दें कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिकली और फैंस से काफी सरहाना मिल रही है. मूवी में जितेंद्र कुमार आयुष्मान खुराना के लव इंटरेस्ट बने हैं.