साल 2018 में बधाई हो और अंधाधुन जैसी हिट फिल्में देने के बाद एक्टर आयुष्मान खुराना के पास कई बढ़िया फ़िल्में हैं. आयुष्मान फिलहाल डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 का प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया है, जो दो लड़कियों की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगा हुआ है.
आयुष्मान की आर्टिकल 15, एक्टर की बाकि फिल्मों से बिल्कुल अलग होने वाली है और इसके जरिए आप आयुष्मान को पहली बार पुलिसवाले का किरदार निभाते देखेंगे. आर्टिकल 15 के अलावा आयुष्मान फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान, बला, ड्रीम गर्ल और डायरेक्टर शूजित सिरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो में भी नजर आने वाले हैं.
गुलाबो सिताबो में आयुष्मान खुराना के साथ बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन होंगे और ये पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. जहां आयुष्मान अपनी सभी फिल्मों के लिए उत्साहित हैं वहीं शूजित सिरकार की गुलाबी सीताबो आयुष्मान के लिए बाकी फिल्मों से ज्यादा खास है. फिल्म विक्की डोनर से अपने डेब्यू के बाद आयुष्मान, डायरेक्टर शूजित सिरकार के साथ दोबारा काम करेंगे तो वहीं अमिताभ के साथ काम करना हर एक्टर के लिए बड़ी बात है.
View this post on Instagram
आयुष्मान ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ के साथ काम करने को लेकर कहा, "मैं बच्चन साहब के साथ काम करने के लिए नर्वस और उत्साहित दोनों हूं. ये मिक्स फीलिंग जैसा है. मुझे पेट में गुदगुदी हो रही है. मुझे नहीं पता जब मैं मिस्टर बच्चन के सामने स्क्रीन पर खड़ा होऊंगा तो मुझे कैसा महसूस होगा."
आयुष्मान ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि ये शूजित सिरकार और जूही चतुर्वेदी की फिल्म है तो ये विक्की डोनर और पीकू के साथ किसी सपने के सच होने जैसा है."
बता दें कि जब मेकर्स ने फिल्म गुलाबो सिताबो का ऐलान किया था तब आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की थी. इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हो रही है और ये इस साल नवंबर में रिलीज होगी. फिलहाल आयुष्मान फिल्म आर्टिकल 15 इसी महीने 28 जून को रिलीज हो रही है.