बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना फिल्म ड्रीम गर्ल से दर्शकों को एक बार फिर शानदार ट्रीट देने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर उनके फैंस उत्साहित हैं. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें आयुष्मान एक ऐसे लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं जो लड़की की आवाज निकाल सकता है. इसके अलावा वह फिल्म में साड़ी पहनकर रामलीला में सीता के किरदार में भी नजर आएंगे. फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें यह फिल्म आयुष्मान की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के अनुसार ड्रीम गर्ल ओपनिंग डे में 8 से 10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह आयुष्मान के लिए बड़ी सफलता होगी क्योंकि उनकी पिछली किसी भी फिल्म का फर्स्ट डे का कलेक्शन इतना नहीं हुआ है. इसके अलावा फिल्म ओपनिंग वीकेंड में करीब 35 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, एक्ट्रेस नीतू चंद्रा, डायरेक्टर शशांक खेतान सहित अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने फिल्म को अच्छे रिव्यूज दिए हैं.
Tring Tring! 📞
Dekho na... Mera Trailer!
Taiyaar ho jayein milne Pooja urf #DreamGirl se. Trailer out now! https://t.co/CRJ4sKGjpC@NushratBharucha @ektaravikapoor @RuchikaaKapoor @writerraj #AnnuKapoor #AbhishekBanerjee #VijayRaaz
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 12, 2019
gatgat is here
Raise a toast, add some bling with Dream Girl’s new song #GatGat!https://t.co/ZRQGs3G7f1@ayushmannk @NushratBharucha @ruchikaakapoor @writerraj #AnnuKapoor @ActorVijayRaaz @oyemanjot @nowitsabhi #RajBhansali @EkThapaTiger @Akshat_R_saluja
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) September 11, 2019
जानिए आयुष्मान की पिछली फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन
विक्की डोनर- 1.80 रुपये
दम लगाके हइशा- 1.12 रुपये
शुभ मंगल सावधान- 2.71 रुपये
बरेली की बर्फी -2.42 रुपये
आर्टिकल 15- 5.02 रुपये
बधाई हो-7.65 रुपये
अंधाधुन-2.70 रुपये
ड्रीम गर्ल फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. फिल्म में नुशरत भरुचा उनके अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा अन्नू कपूर, विजय राज, राज भंसाली, मंजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, निधि बिष्ट और राजेश शर्मा जैसे सितारे नजर आएंगे. ड्रीम गर्ल के बाद आयुष्मान के पास गुलाबो सिताबो, बाला, शुभ मंगल और ज्यादा सावधान जैसी फिल्में हैं जो बैक टू बैक रिलीज होंगी.