scorecardresearch
 

इंडियन फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में अंधाधुन की एंट्री, शाहरुख होंगे मुख्य गेस्ट

भारत में शानदार कमाई करने के बाद निर्देशक श्रीराम राघवन की ब्लॉकबस्टर हिट अंधाधुन को मेलबर्न में होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है.

Advertisement
X
अंधाधुन का पोस्टर
अंधाधुन का पोस्टर

भारत में शानदार कमाई करने के बाद निर्देशक श्रीराम राघवन की ब्लॉकबस्टर हिट 'अंधाधुन' को मेलबर्न में होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफएम) में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे लीड रोल में थे और यह फिल्म 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी.

राघवन के साथ तब्बू इस फेस्टिवल के 10वें संस्करण में शिरकत करेंगी. वे ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ फिल्म को लेकर बातचीत भी करेंगे.

मेलबर्न में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर उत्साहित राघवन ने कहा, ''अंधाधुन' हमारे लिए बेहद रोमांचक सफर रहा है और अब मेलबर्न में स्क्रीनिंग इसकी एक और उपलब्धि है. मैं आस्ट्रेलिया में भारतीय सिनेमा के प्रेमियों से मिलने के लिए उत्साहित हूं.' आईएफएफएम 8 से 17 अगस्त तक चलेगा. इसमें शाहरुख खान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.

Advertisement

फिल्म में आयुष्मान ने एक अंधे पियानिस्ट का किरदार निभाया था जो वास्तव में अंधा होता नहीं है लेकिन होने का नाटक करता है. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. मूवी की तैयारी के लिए आयुष्मान ने नियमित रूप से 3 महीने तक दिव्यांगों के स्कूल में क्लास ली थी. फिल्म अंधाधुन ने भारत के बॉक्स ऑफिस में ही नहीं बल्कि चीन में भी ताबड़तोड़ कमाई की. इसने चीन में रिलीज होने के एक हफ्ते में ही 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.

बता दें कि श्रीराम एक हसीना थी, जॉनी गद्दार और बदलापुर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. उनकी फिल्म बदलापुर को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काम किया था.

Advertisement
Advertisement