जॉन अब्राहम के साथ सत्यमेव जयते से बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस आयशा शर्मा को हाल ही में ट्रोल किया गया. दरअसल, कुछ दिन पहले आयशा, डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा की बर्थ डे पार्टी में पहुंची थीं. पार्टी में बॉलीवुड के और भी सितारों ने शिरकत की थी. स्टूडेंट ऑफ द इयर में अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने वाली तारा सुतारिया और इसी फिल्म के लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ भी पार्टी में थे.
आयशा ने बैकलैस मोनोक्रोम जंपसूट पहना था. सोशल मीडिया पर जब तस्वीरें वायरल हुईं तो लोगों ने ड्रेस को लेकर आयशा की जमकर आलोचना की. आयशा के पहनावे को लेकर जब कई ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल किया तो एक्ट्रेस ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर करारा जवाब दिया है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "ये सोचना कि कोई भी महिला जो पहनती है उससे वो लोगों के लिए उपलब्ध हो जाती है, ये सोच बेहद गैरजिम्मेदार है. शायद यही वजह है कि हमारे देश में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो महिलाओं के खिलाफ घिनौने अपराध करते हैं और महिलाओं को वस्तु की तरह समझते हैं."
— Aisha Sharma (@aishasharma25) September 11, 2018
#happydays... pic.twitter.com/uST0NyesG5
— Neha Sharma (@Officialneha) September 5, 2018
आयशा ने लिखा, "मैं जो चाहती हूं उसे पहनती हूं और मैं नहीं चाहती कि लोग मेरे पहनावे के चलते मेरे बारे में कयास लगाएं. आपको अच्छा नहीं लगा कि मैंने क्या पहना है या फिर आप खुद उसे नहीं पहनेंगे तो भी ठीक है. लेकिन मेरे पहनावे की वजह से मेरे कैरेक्टर पर सवाल उठाना बेहद बकवास है. आपके कमेंट्स कहीं न कहीं आपके दिल के भीतर गुस्से को दर्शाते हैं."
"मेरे शरीर को लेकर किए गए कमेंट्स आपके खुद के शरीर को लेकर असुरक्षा को दर्शाते हैं. अगर मैं आपकी जगह होती तो मैं अपने समय का बेहतर सदुपयोग करती."
गौरतलब है कि आयशा शर्मा ने मॉडलिंग में एक सफल करियर बनाने के बाद बॉलीवुड का रूख किया था. वे एक्ट्रेस नेहा शर्मा की छोटी बहन हैं.